Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrishi kapoor death anniversary when actor met under world don dawood ibrahim tells he offered money and served tea

जब अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के घर पहुंचे ऋषि कपूर को दी गई चाय, बोले- न शराब पीता न पिलाता था

  • Rishi Kapoor Death Anniversary: ऋषि कपूर 2 बार दाऊद से मिल चुके हैं। अपनी किताब खुल्लम-खुल्ला में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था। दाऊद ने ऋषि को पैसे भी ऑफर किए थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 April 2024 12:40 PM
share Share
Follow Us on

ऋषि कपूर को गुजरे हुए 4 साल हो चुके हैं। 30 अप्रैल 2020 को उनका निधन कैंसर की वजह से हुआ था। उनकी पुण्यतिथि पर परिवार के लोग इमोशनल हैं। इस बीच ऋषि कपूर से जुड़े कुछ पुराने किस्से भी इंटरनेट पर दिखाई दे रहे हैं। ऋषि कपूर बिंदास बोलते थे। उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में अपनी जिंदगी के कई राज खोले हैं। ऋषि ने किताब में अंडरवर्ल्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र भी किया है। वह उसके घर चाय पर गए थे।

2 बार दाऊद मिले थे ऋषि

अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के कनेक्शन के किस्से कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। ऋषि कपूर ने भी अपनी किताब में लिखा था कि वह भगौड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से मिल चुके हैं और इस बात का कोई मलाल भी नहीं है। ऋषि कपूर ने बुक में लिखा है कि वह दाऊद से दो बार मिल चुके हैं। पहली मुलाकात 1988 में हुई थी। उस वक्त वह भगोड़ा नहीं था। ऋषि दुबई में आशा भोसले और आरडी बर्मन के एक इवेंट में गए थे।

चमचमाती गाड़ी में ले गए थे घर

एयरपोर्ट पर दाऊद के किसी साथी ने उनको देखा। इसके बाद ऋषि कपूर को फोन देकर कहा, दाऊद साहब बात करेंगे। फिर ऋषि कपूर को दाऊद के घर पर इन्वाइट किया गया। ऋषि ने किताब में लिखा है कि लोग उन्हें चमचमाती रोल्स रॉयस कार में ऐसे घुमा-फिराकर ले गए कि उन्हें रास्ता याद न हो जाए।

नहीं पीता था शराब

दाऊद के घर पर ऋषि कपूर और उनके दोस्तों का स्वागत हुआ और चाय-बिस्किट्स दिए गए क्योंकि दाऊद न तो शराब पीता था न पिलाता था। दाऊद ऋषि को अपने पुराने किस्से सुनाता रहा और कहा कि उसे कोई पछतावा नहीं है। ऋषि जाने लगे तो दाऊद ने यह भी कहा कि उन्हें कभी पैसे या किसी भी चीज को जरूरत हो तो मांग सकते हैं।

जब दोबारा मिला दाऊद

इसके बाद 1989 में ऋषि कपूर दुबई में पत्नी नीतू सिंह के साथ शॉपिंग कर रहे थे। वहां भी उन्हें बॉडीगार्ड्स से घिरा दाऊद मिला। दाऊद ने ऋषि से कहा कि वह उन्हें खरीददारी करवा दे लेकिन ऋषि कपूर ने मना कर दिया।

मिलने का नहीं पछतावा

किताब में ऋषि कपूर ने बताया है कि दाऊद का व्यवहार उनके प्रति हमेशा अच्छा रहा। वहीं इंडिया टुडे से बातचीत में ऋषि ने कहा था कि उन्हें दाऊद के घर जाने का कोई पछतावा नहीं। उसने सिर्फ चाय पर बुलाया था और तब वह सिर्फ भगौड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें