Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRichest Television Actor Kapil Sharma Recalls Going BANKRUPT After Producing Two Films

कपिल शर्मा का फेम हासिल करने के बाद निकला था दिवाला, बोले-अकाउंट में एक रुपये तक नहीं बचे थे

  • कपिल शर्मा ने गरीबी देखने के बाद खूब नाम कमाया था, लेकिन एक छोटी-सी गलती की वजह से वापसबनने की कगार पर आ गए थे। ऐसे में उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें संभाला था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय टीवी इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर हैं। आज वह नेटफ्लिक्स पर खुद का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' होस्ट कर रहे हैं और 300 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन ठाठ से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया था जब फेम हासिल करने के बाद उनका दिवाला निकल गया था। उनके अकाउंट में एक रुपये भी नहीं थे। वह डिप्रेशन में चले गए थे।

क्यों निकला था दिवाला?

कपिल ने खुद इस बात का खुलासा किया है। कपिल ने फील इट इन यॉर सोल नाम के पॉडकास्ट में बताया कि जब उनके पास पैसे थे तब उन्होंने अपने सारे पैसे अपनी दो हिंदी फिल्मों को प्रोड्यूस करने में लगा दिए। उन्हें लगता था कि जिस किसी के पास भी पैसे होते हैं और फिल्मों का शौक होता है, वह प्रोड्यूसर बन जाता है। हालांकि, जब उनकी फिल्में नहीं चलीं और उनके सारे पैसे डूब गए तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि एक प्रोड्यूसर सिर्फ पैसे नहीं लगता है। उसकी सोच और सोचने का तरीका भी आम इंसान से बहुत अलग होता है।

गिन्नी ने की मदद

कपिल ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी फिल्मों में इतना पैसा लगा दिया था कि उनका दिवाला निकल गया था। उनके बैंक अकाउंट में एक रुपये भी नहीं बचे थे। वह डिप्रेशन में चले गए थे। ऐसे में उनकी पत्नी गिन्नी ने उनकी मदद की थी। उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला। उनके साथ शादी की और वापस उन्हें खड़ा किया। याद दिला दें, साल 2017 में जब सुनील ग्रोवर और कपिल की लड़ाई हुई थी तब कपिल का डाउनफॉल शुरू हुआ था। उनकी टीम बिखर गई थी और उनकी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें