Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRicha Chadha Third Trimester Discomfort Insomnia Acid Trippy Dreams Backache Migraine Asks Husband Ali Fazal

Richa Chadha: अनिद्रा, बेचैनी, माइग्रेन और..., ऋचा चड्ढा ने बताया तीसरे ट्राइमेस्टर में कैसा है हाल

Richa Chadha Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनका थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है। अब एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट शेयर करके बताया है कि वो कैसा फील कर रही हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 01:05 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आईं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द ही मां बनने वाली हैं। वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताती नजर आती हैं कि प्रेगनेंसी में वो कैसा महसूस कर रही हैं। ऋचा चड्ढा अपने थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं। उन्होंने अब बाताया कि वो थर्ड ट्राइमेस्टर में कैसा महसूस कर रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्हें किस तरह की परेशानियां आ रही हैं। पोस्ट में उन्होंने अपने पति अलि फजल को भी टैग किया है।

शेयर कीं पुरानी तस्वीरें

ऋचा चड्ढा ने इंडियन ट्रेडिशनल लुक में अपनी कछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन्हीं तस्वीरों के साथ, उन्होंने बताया है कि उन्हें थर्ड ट्राइमेस्टर में किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- "तीसरा ट्राइमेस्टर अपने साथ बेचैनी, अनिद्रा, एसिड ट्रिपी सपने, पीठदर्द, माइग्रेन और रोने वाला मूड लेकर आता है…तो यहां पर पास्ट की कुछ झलकियां हैं।"

 

हीरामंडी के लिए मिले प्यार पर जताई खुशी

उन्होंने आगे लिखा कि प्रमोशन के दौरान इंडियन कपड़े पहनना पसंद आया। उन्होंने आगे लिखा क्योंकि फ्यूचर बेहतर होगा, लेकिन पास्ट आज से बेहतर है। उन्होंने फिर लिखा कि लगभग दो महीने हो गए हैं लेकिन मुझे लज्जो के लिए बेइंतहा प्यार मिल रहा है।

पति अलि फजल को जल्दी घर आने को कहा

आगे उन्होंने अपने पति अलि फजल को टैग करते हुए उन्हें जल्दी घर आने को कहा है। उन्होंने पति का इंस्टा यूजरनेम मेंशन करते हुए लिखा कि जल्दी घर आओ। हमें काम करना है। घर को बेबी प्रूफिंग की जरूरत है।

बता दें, हीरामंडी में ऋचा ने लज्जो का किरदार निभाया था। उन्होंने प्रेगनेंसी के दौरान वेब सीरीज का प्रमोशन भी किया था। ऋचा चड्ढा को लज्जो के रूप में दर्शकों से बेहद प्यार मिला था। संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऋचा के साथ मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सेगल, संजीदा शेख जैसी एक्ट्रेस नजर आईं थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें