Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRicha Chadha Share Maternity Photoshoot Pictures With Ali Fazal And Turn off Comment Section Says This is Private

ऋचा चड्ढा ने शेयर की मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें, कमेंट सेक्शन बंद कर कहा- मैंने सबसे प्राइवेट चीज...

ऋचा चड्ढा ने अली फजल के साथ मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 05:46 AM
share Share
Follow Us on

ऋचा चड्ढा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। जल्द ही वह और पति अली फजल पैरैंट्स बनने वाले हैं। अब बेबी के आने से पहले दोनों ने मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। हालांकि जैसे ही उन्होंने फोटोज शेयर की वैसे ही पोस्ट पर कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिए।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं ऋचा

ऋचा ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें पहली फोटो में सिर्फ बेबी बंप नजर आ रहा है और उस बेबी बंप पर एक हाथ ऋचा का और एक अली का है। इसके बाद ऋचा बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में आप देखेंगे कि ऋचा, अली की गोद पर लेटी हैं और अली की नजर ऋचा के बेबी बंप पर है। वहीं चौथी फोटो में ऋचा ने शर्ट पहनी है जिसे थोड़ा सा ओपन रखकर वह बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं।

अली को कहा थैंक्यू

फोटोज शेयर कर ऋचा ने लिखा, इतना पवित्र प्रेम संसार में प्रकाश की किरण के अलावा और क्या ला सकता है? थैंक्यू अली इस शानदार जर्नी में मेरे पार्टनर बनने के लिए। इस जिंदगी से लेकर आगे कई जिंदगी तक। ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते। पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते।

कमेंट्स किए बंद

इसके आगे ऋचा ने लिखा कि कमेंट्स बंद कर दिए हैं क्योंकि यह बहुत ही प्राइवेट चीज है जो मैंने पोस्ट की है।

बता दें कि ऋचा और अली ने अक्टूबर 2022 में शादी की थी। वहीं इसी साल फरवरी में दोनों ने प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की थी। अगले महीने दोनों पैरेंट्स बन जाएंगे। दोनों की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो ऋचा लास्ट संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई हैं जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हुई है। वहीं अली, मिर्जापुर 3 में।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें