Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRicha Chadha On Interfaith Marriage With Ali Fazal Says When Family Is With Ous Nothing Else Matters

अली फजल के साथ दूसरे धर्म में शादी करने पर अब ऋचा चड्ढा बोलीं- अगर आपका परिवार ही...

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने लंबे रिलेशनशिप के बाद साल 2020 में शादी की थी। हालांकि काफी समय तक दोनों की शादी के बारे में फैंस को पता नहीं चल पाया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 08:57 PM
share Share
Follow Us on

ऋचा चड्ढा और अली फजल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी और अब दोनों लाइफ की इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह तो सब जानते हैं कि ऋचा और अली दोनों ही अलग-अलग धर्म से हैं और इसलिए दोनों ने इंटरफेथ शादी यानी कि अंतरधार्मिक विवाह किया था। अब ऋचा से हाल ही में पूछा गया कि जब उन्होंने और अली ने इंटरफेथ शादी करने का फैसला लिया तो क्या उन्हें इसका विरोध झेला था? जानें इस पर एक्ट्रेस ने क्या कहा।

क्या बोलीं ऋचा

गलाटा इंडिया से बात करते हुए ऋचा ने कहा, 'अगर आप एक भरोसे के साथ अपनी च्वाइस के साथ खड़े हो और आपका परिवार आपके साथ है तो फिर आपको किसी और चीज से फर्क नहीं पड़ता। जैसा कि मैं कहती हूं कि एक इंसान पहले एक इंसान है और जब आपको प्यार होता है तब आप किसी फिल्टर के साथ प्यार नहीं करते हो। प्यार मतलब सिर्फ प्यार होता है।'

पहले परिवार वालों को बताया

इसी दौरान ऋचा से फिर उस रेस्टोरेंट के बारे में पूछा गया जहां रिलेशनशिप के शुरुआत में वह और अली जाते थे। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके परिवार वालों को मीडिया के जरिए उनके रिलेशनशिप के बारे में पता चले। मैंने इसलिए पहले अपने घर और परिवार को सब बताया और इसके बाद हम खुलकर साथ में घूमने लगे।

रिलेशनशिप अनाउंस करने का प्लान

ऋचा ने बताया कि जब वह अली के साथ विक्टोरिया और अब्दुल के प्रीमियर के लिए वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जाने वाली थीं तब दोनों ने डिसाइड किया था कि अब रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट करेंगे। ऋचा ने अली से कहा था कि यह सही समय है सबको बताने का हमारे रिश्ते के बारे में।

बता दें कि इससे पहले ऋचा बता चुकी हैं एक इंटरव्यू के दौरान कि दोनों ने 2020 में स्पेशल मैरिज एक्टर के तहत शादी की थी कोविड के दौरान। यही वजह है कि उस वक्त लोगों को दोनों की शादी के बारे में पता नहीं चल पाया था। उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा था, हमारे घर के पास फैमिली कोर्च था और वहां काफी शांति थी। हमने फिर वहां जाकर शादी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें