Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRicha Chadha On Heeramandi Co Star Sharmin Segal Trolling Says Please Be Kind

Heeramandi फेम शर्मिन सेगल की ट्रोलिंग पर ऋचा चड्ढा बोलीं- ऐसे चटकारे लेकर ट्रोल तो...

शर्मिन सेगल की ट्रोलिंग को लेकर अब तक हीरामंडी के कई को-एक्टर्स उनके सपोर्ट में आए हैं। अब ऋचा चड्ढा ने भी शर्मिन को ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए काफी दिन हो गए हैं। दर्शकों ने इस वेब सीरीज को काफी प्यार दिया। इसमें एक्ट्रेस शर्मिन सेगल की परफॉर्मेंस पर भी काफी चर्चा हुई और निगेटिव कॉमेंट्स का सामना करना पड़ा। वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही शर्मिन को लेकर सोशल मीडिया में काफी मीम्स बन चुके हैं। अब एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा शर्मिन सेगल के समर्थन में उतरी हैं।

क्या बोलीं ऋचा

ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कॉमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि अब उस शो में वापस मत जाना। वह साफ तौर पर इमोशन लेस नेपोकिड के लिए बनाया गया था। इस कॉमेंट को हाइलाइट करते हुए ऋचा चड्ढा ने लिखा, ''दयालु होना अच्छा है।'' वहीं, एक और लंबा चौड़ा नोट शेयर करते हुए ऋचा ने बिना शर्मिन का नाम लिखा हुए कहा कि पिछले एक महीने में जब भी सतर्क रहने में सक्षम रही हूं, तब मैंने को स्टार के बारे किए गए निगेटिव कॉमेंट्स को हटाया है। दोस्तों, रचनात्मक आलोचना करें, लेकिन इतनी नफरत क्यों?

दयालु बनें

ऋचा चड्ढा ने आगे लिखा कि किसी की परफॉर्मेंस को पसंद नहीं करना एक बात है। ठीक है, पसंद मत करो और यह आपका हक है। लेकिन ऐसे चटकारे लेकर ट्रोल तो मत करो। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पता है कि किसी ट्रेंड में शामिल होना काफी लुभावना होता है, लेकिन दूसरे इंसान को क्लिक बेट बनाना कितना सही है? मुझे लगता है कि हम सभी इससे बेहतर कर सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं। प्लीज, थोड़ा दयालु बनें।

एक्ट्रेस ने अपने फॉलोवर्स से मूव ऑन करने के लिए कहा है और आखिरी में लिखा कि इससे किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। अभी एक बड़ा चुनाव हुआ है, हीटवेव भी है, दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है। प्लीज, आगे बढ़ जाएं। बता दें कि इससे पहले भी कई एक्टर्स शर्मिन सेगल का सपोर्ट कर चुके हैं। अदिति राव हैदरी, ताहा शाह भी उनमें शामिल हैं, जो शर्मिन के समर्थन में खड़ी हो चुकी हैं।

 

 

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें