Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRicha Chadha And Ali Fazal Name Their Daughter Zuneyra Ida Fazal know its meaning

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने रिवील किया अपनी बेटी का नाम, मतलब जान आप भी कहेंगे वाह!

  • ऋचा चड्ढा और अली फजल ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में ऋचा, बेटी के साथ खेलते नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अली, बेटी पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 7 Nov 2024 01:29 PM
share Share
Follow Us on

ऋचा चड्ढा और अली फजल ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इतना ही नहीं, अपनी बेटी का प्यारा-सा नाम भी रिवील किया है। यूं तो जावेद अख्तर चाहते थे कि ऋचा और अली अपनी बेटी का नाम ज्वाला फजल रखें, लेकिन ऋचा और अली ने अपनी बेटी का नाम ज़ुनैरा इदा फजल रखा है। आइए आपको इस नाम का मतलब बताते हैं।

क्या है जुनैरा का मतलब?

ज़ुनैरा एक अरबी नाम है। अरबी में इसका मतलब है “गाइडिंग लाइट” यानी रास्ता दिखाने वाली रोशनी है। वहीं इंग्लिश में इस शब्द का मतलब “फ्लावर ऑफ पैराडाइज” यानी स्वर्ग के फूल है।

ऋचा का खुलासा- नहीं चाहती थीं बच्चा

ऋचा ने वोग को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एक साल पहले तक मैं बच्चा नहीं चाहती थी और क्लाइमेट चेंज इसका सबसे बड़ा कारण था। दिया मिर्जा, जाे मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं, उन्होंने मुझे समझाया। आज मेरे घर में मेरे बच्चे के लिए जितनी भी चीजें हैं वो सब तब की हैं जब दिया प्रेग्नेंट थीं।’

यहां देखिए तस्वीरें

पहली तस्वीर में ऋचा, जुनैरा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में अली, जुनैरा पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं तीसरे फोटो में अली तस्वीर खींचते और ऋचा, जुनैरा को प्यार भरी नजरों से एकटक देखती नजर आ रही हैं।

शादी के चार साल बाद बनी मां

नौ साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा और अली ने 2020 में शादी कर ली थी। शादी के चार साल बाद यानी जुलाई 2024 में ऋचा ने बेटी को जन्म दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें