Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrhea Chakraborty talks about trauma after Sushant singh Rajput death aamair khan says people took you wrong because they

रिया चक्रवर्ती से बोले आमिर खान, सुशांत की मौत के बाद लोग आपको गलत समझते हैं क्योंकि…

  • रिया चक्रवर्ती ने आमिर खान से बातचीत में बताया कि सुशांत की मौत के बाद वह दुख में डूबी थीं। आमिर खान ने उनकी हिम्मत की तारीफ की और बताया कि लोगों ने उन्हें गलत क्यों समझा।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 10:55 AM
share Share
Follow Us on

रिया चक्रवर्ती ने अपने पॉडकास्ट चैप्टर 2 में इस बार आमिर खान से लंबी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके साथ क्या हुआ। रिया ने बताया कि लंबे वक्त तक डिप्रेशन में थीं इससे अब बाहर आ चुकी हैं।। रिया बताती हैं कि उन्होंने अपना पॉडकास्ट इसलिए शुरू किया क्योंकि मीडिया को कुछ इंटरव्यू दिए लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा।

आमिर खान ने की तारीफ

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 4 साल बाद रिया चक्रवर्ती ने पॉडकास्ट चैप्टर 2 के साथ अपनी जिंदगी का भी नया चैप्टर शुरू किया है। रीसेंट एपिसोड में रिया के साथ आमिर खान थे। उन्होंने रिया का हौसला बढ़ाया और उनकी हिम्मत की तारीफ भी की। आमिर बोले, 'जो आपके साथ हुआ, मैं इसे ट्रैजिडी कहूंगा। आपने उस घटना के बाद जिस तरह से अपनी जिंदगी बदली, धैर्य और ताकत दिखाया आपको हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। हम सब इससे बहुत कुछ सीख सकते हैं। आप अपना दूसरा चैप्टर शुरू कर रही हैं।'

जागी हैं नई उम्मीदें

रिया ने आमिर को बताया, 'मुझे चैप्टर 2 शुरू करने में इतना वक्त इसलिए लग गया क्योंकि इस बीच मैं हील हो रही थी। दर्द था, एंग्जाइटी थी, पीटीएसडी (पोस्ट ट्रामैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर और क्या नहीं था। दुख सब पर भारी पड़ गया था। आप किसी से बात कर रहे होते हैं इस बीच दुख में डूब जाते हैं। ये सब चीजें थीं लेकिन आज मुझे लगता है कि मेरे पास नई ऊर्जा है। मुझे लगता है कि लोगों से मिलूं और मेरी ऊर्जा नई हो गई है। डिप्रेशन आपके दिमाग पर कब्जा करता है, इससे निकलने के बाद मुझे लगता है कि अब सूरज फिर से उग रहा है। मुझे लगता है कि नई चीजें करूं।'

क्यों शुरू किया पॉडकास्ट

रिया बताती हैं, मैं पॉडकास्ट इसलिए शुरू करना चाहती थी क्योंकि उस पूरी घटना में मीडिया ने अति कर दी थी। मुझे कुछ इंटरव्यूज देने शुरू किए लेकिन अच्छा नहीं लगा। मुझे एक पॉडकास्ट में बुलाया गया और कहा, वादा करता हूं कि दोस्त की तरह बात करेंगे। जर्नलिस्ट की तरह सवाल नहीं पूछूंगा लेकिन उससे चीजें और खराब हो गईं। मैंने उसको पॉडकास्ट रिलीज नहीं करने दिया।

आमिर खान ने की रिया की मदद

आमिर खान ने रिया से कहा, लोग आपको गलत समझते हैं क्योंकि उनको गलत चीजें मालूम हैं, उम्मीद करता हूं धीरे-धीरे उनको आपका सच पता चलेगा। रिया ने बताया कि जब चीजें उनके एकदम खिलाफ हो रही थीं तब आमिर खान ने उन्हें रूबरू रोशनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई थी। उससे उनकी जिंदगी में बहुत फर्क आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें