Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRhea Chakraborty Reacts To Being Called Chudail after Sushant Singh Rajput death

सुशांत सिंह के निधन के बाद 'चुड़ैल' कहे जाने पर रिया चक्रवर्ती ने किया रिएक्ट, कहा- ‘मैं लंबे समय से बहुत गुस्से में थी’

  • सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को काफी बुरे वक्त का सामना करना पड़ा। उन पर न सिर्फ सुशांत की मौत का आरोप लगा बल्कि उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 06:11 AM
share Share
Follow Us on

जून 2020 में हुए बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सभी को हैरान कर दिया था। उनका शव 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास में लटका हुआ मिला था। सुशांत की मौन ने न सिर्फ उनके परिवार बल्कि फैंस को भी बुरी तरह से तोड़कर रख दिया था। एक्टर के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को काफी बुरे वक्त का सामना करना पड़ा। उन पर न सिर्फ सुशांत की मौत का आरोप लगा बल्कि उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। रिया को इस वजह से काफी ट्रोल किया गया। ऐसे में रिया ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने व्यक्तिगत नुकसान के चोट से निपटने का भी खुलासा किया।

 रिया चक्रवर्ती पर क्या हुआ

 रिया चक्रवर्ती ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसी इंसान थी जो हमेशा अपने काम का आनंद लेना चाहती थीं, बिना किसी लक्ष्य के आर्थिक रूप से स्वतंत्र रहना चाहती थीं। उन्होंने कहा, 'मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि पूरा देश मेरे बारे में कोई राय रख सकता है, अच्छा या बुरा तो भूल ही जाइए - कुछ भी! एक स्टार के के रूप में भी, मेरी महत्वाकांक्षा कभी भी नंबर 1 बनने की नहीं थी, मैंने एक कलाकार के रूप में अभिनय का आनंद लेना शुरू कर दिया था। बस इतना ही, कोई लक्ष्य नहीं था। जो आने वाला था उसके लिए किसी ने मुझे तैयार नहीं किया गया। लोग मुझे चुड़ैल, काला जादू करने वाली, नागिन आदि नामों से बुलाते हैं, लेकिन मुझे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता। यह मुझे पहले परेशान करता था।'

मेरे अंदर बहुत गुस्सा था

रिया ने आगे कहा, 'मैंने नहीं सोचा था कि जो कुछ हुआ उसके लिए मैं माफ कर दूंगी। लेकिन, यह आसान तरीका बन गया क्योंकि मैं लंबे समय से बहुत गुस्से में थी। मेरे इतने गुस्से ने मुझे पेट से जुड़ी कई प्रॉब्लम और एसिडिटी दे दी। मैं लगभग तीन सालों तक एसिडिटी से बहुत बुरी तरह परेशान रही। आखिरी में क्षमा ही एकमात्र ऑप्शन बन गया। मैं माफी के रास्ते पर चलने के लिए लगभग मजबूर हो गई थी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें