ऑपरेशन सिंदूर के लिए ट्रेडमार्क आवेदन को जियो स्टूडियोज ने लिया वापस; ‘किसी जूनियर ने…’
ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क को लेकर बॉलीवुड में प्रोड्यूसर्स और स्टूडियोज के बीच होड़ लगी है। इस रेस में रिलायंस इंडस्ट्री का नाम भी शामिल था। हालांकि, अब उन्होंने ट्रेडमार्क के आवेदन को वापस ले लिया है।

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। हर कोई सेना के इस ऑपरेशन की चर्चा कर रहा है, लेकिन बॉलीवुड के कुछ प्रोड्यूर्स इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने की रेस में शामिल हो गए हैं। 30 से ज्यादा प्रोडक्शन हाउस ऑपरेशन सिंदूर का ट्रेडमार्क रजिस्टर करने को लेकर आवेदन कर चुके हैं। ऑपरेशन सिंदूर के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन देने वालों में रिलायंस कंपनी का नाम भी शामिल था। हालांकि, अब रिलायंस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उन्होंने अपना आवेदन वापस ले लिया है। उनका कहना है कि कंपनी के किसी जूनियर साथी ने बिना पूछे आवेदन कर दिया था।
रिलायंस ने वापस लिया आवेदन
रिलायंस कंपनी की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। उस बयान में कहा गया, “रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरेशन सिंदूर को ट्रेडमार्क करने का कोई इरादा नहीं है, एक ऐसा शब्द है जो अब भारतीय बहादुरी के प्रतीक के रूप में राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा बन चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की यूनिट जियो स्टूडियोज ने ट्रेडमार्क के अपने आवेदन को वापस ले लिया है, जो कंपनी के किसी जूनियर साथी द्वारा बिना अनुमति के दायर किया गया था।"
रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से क्या आया बयान
बयान में आगे कहा गया, "रिलायंस इंडस्ट्रीज और इसके सभी स्टेकहोल्डर्स को पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले के जवाब में किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की अडिग लड़ाई में हमारे बहादुर सशस्त्र बलों की गौरवपूर्ण उपलब्धि है। रिलायंस पुरी तरह से आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा है"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।