Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRekha Scrapped interview after it was done Rajeev Masand recalls old times bollywood news in hindi

Bollywood Kissa: जब रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद किया उसे कैंसल; मैं यह नहीं…

  • राजीव मसंद ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद उसे कैंसल करने को कहा। आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

रेखा को बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक माना जाता है। बॉलीवुड में रेखा का नाम उन एक्ट्रेस में शामिल है जिन्होंने स्ट्रान्ग फीमेल कैरेक्टर प्ले किया है। रेखा अक्सर अपनी स्टाइल और साड़ियों के लिए न्यूज हेडलाइन में रहती हैं, लेकिन वो बहुत ही कम इंटरव्यू देती हैं। अब जर्नलिस्ट राजीव मसंद ने एक किस्सा शेयर किया है जहां रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद उसे कैंसल करने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने रेखा का इंटरव्यू लिया। पूरा इंटरव्यू होने के बाद रेखा ने कहा कि इसे कैंसल कर देते हैं। 

राजीव मसंद ने सुनाया किस्सा

यूट्यूब चैनल Shaardulogy को दिए एक इंटरव्यू में राजीव मसंद ने बताया, "हमने कुछ साल पहले रेखा जी के साथ एक इंटरव्यू किया था। पूरा इंटरव्यू हो गया और फिर उन्होंने बोला कि मैं यह नहीं करना चाहती हूं, क्या हम इसे कैंसल कर सकते हैं।" राजीव ने कहा, "ये सुनने के बाद मैं अवाक रह गया था। पहले तो वो बहुत कम इंटरव्यू देती हैं। उन्होंने मेरे साथ कुछ इंटरव्यू किए। हमने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू किया था और एक कुछ दो साल पहले किया था। इंटरव्यू वहीं पड़ा था, उन्होंने कहा कि हम इसे दोबारा करेंगे। ये वे लोग हैं जो पूर्णता और उत्कृष्टता की खोज में हैं।"

क्यों रेखा ने रद्द करा इंटरव्यू?

रेखा को डिफेंड करते हुए राजीव मसंद ने कहा, रेखा जी के केस में, वह ऐसी व्यक्ति हैं जो कभी-कभार ही बाहर आती हैं। यदि आप अपने दिखने या बोलने के तरीके को पसंद नहीं कर रहे हैं, तो मैं समझता हूं कि आप कंट्रोल में रहना चाहते हैं। वे सभी पूर्णता की खोज में हैं।"

बता दें, रेखा हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी में देखी गई थीं। सोनाक्षी ने रिसेप्शन का जो वीडियो शेयर किया है उसमें देखा जा सकता था कि सोनाक्षी को दुल्हन बनता देख रेखा बहुत भावुक हो गई थीं। सोनाक्षी उनसे कहती नजर आ रही थीं कि रोना मत। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें