Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRekha lavish love And Hugs Amitabh Bachchan grandson Agastya Nanda On Raj Kapoor Birth Anniversary Video Viral

अमिताभ के नाती को सीने से लगाकर रेखा ने लुटाया प्यार, लोग बोले- 'घर जा जया नानी इंतजार कर रही हैं'

  • कपूर परिवार ने राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर रेखा के अलावा बॉलीवुड के तमाम लोग पहुंचे। इस इवेंट में रेखा की मुलाकात अमिताभ बच्चन के नाती से हुई, जिसे देखते ही एक्ट्रेस ने उसे अपने गले से लगा लिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 08:04 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा जहां भी जाती हैं सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। उनके आने से ही पार्टी में चार चांद लग जाते हैं। ऐसे में रेखा बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पहुंची। कपूर परिवार ने राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस मौके पर रेखा के अलावा बॉलीवुड के तमाम लोग पहुंचे। इस इवेंट में रेखा की मुलाकात अमिताभ बच्चन के नाती से हुई, जिसे देखते ही एक्ट्रेस ने उसे अपने गले से लगा लिया। इस दौरान का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

अमिताभ के नाती पर रेखा ने लुटाया प्यार

राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी का एक वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस इवेंट में रेखा की मुलाकात अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से हुई। अगस्त्य को देखते ही रेखा अपने आप को रोक नहीं पाईं और उन्हें अपने सीने से लगाकर खूब प्यार लुटाया। वहीं, अगस्त्य ने भी रेखा का पूरा सम्मान किया। वो हाथ जोड़कर रेखा को प्रणाम करते नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है। इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

रेखा और अगस्त्य नंदा के इस प्यार भरे मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट करने से फैंस खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'अगस्त्य नंदा काफी संस्कारी लड़का है।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'घर जा जया नानी इंतजार कर रही होगी।' एक ने लिखा, 'जया बच्चन को मिर्ची लग गई होगी।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें