Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRekha Calls Herself Sonakshi Sinha Her Second Mother Know Why

सोनाक्षी सिन्हा की दूसरी मां बनीं रेखा, एक्ट्रेस की मम्मी से कहा- यह आपकी नहीं मेरी बेटी है

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरामंडी में नजर आई हैं जहां उनके काम की बहुत तारीफ हो रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 May 2024 08:42 AM
share Share
Follow Us on

सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में वेब सीरीज हीरामंडी में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर छाई हुई हैं। क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक सभी ने सोनाक्षी के काम की तारीफ की है। हीरामंडी में सोनाक्षी ने फरीदन और मां रिहाना का किरदार निभाया है और उनके दोनों किरदारों को पसंद किया जा रहा है। अब सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें रेखा से सबसे बड़ी तारीफ मिली है।

रेखा बनीं सोनाक्षी की मां

पिंकविला से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि हीरामंडी के प्रीमियर के दौरान रेखा ने उनके काम की तारीफ की थी। इतना ही नहीं रेखा ने खुद को उनकी दूसरी मां तक कहा था। एक्ट्रेस ने कहा, रेखा जी ने मेरी मां को कहा कि वह मेरी दूसरी मां हैं। जब मैं और मेरी मां उनसे मिली तो उन्होंने मेरी मां से कहा कि यह मेरी बेटी हैं, आपकी नहीं।

रेखा की बात सुनकर सोनाक्षी भी हैरान थीं। उन्होंने कहा कि रेखा 2 एपिसोड देखकर ही खुश हो गई थीं। रेखा को सोनाक्षी के दोनों किरदार पसंद आए खासकर रिहाना वाला। उन्होंने कहा, राखी के शब्द मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि वह खुद कितनी बड़ी स्टार हैं, कितनी खूबसूरत हैं। उनसे तारीफ सुनकर बहुत-बहुत ज्यादा खुशी हुई।

हीरामंडी का रिकॉर्ड

हीरामंडी की बात करें तो संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज हुई और हफ्ते के अंदर इसने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, हीरामंडी 43 से ज्यादा देशों में टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में छाई हुई हैं। वहीं भारत में यह सीरीज 1 हफ्ते में सबसे ज्यादा बार देखी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें