Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडreddit user noticed interesting connection between rasha and Aarav name with akshay kumar and Raveena tandon love story

अक्षय और रवीना के बच्चों के नाम का है उनकी लव स्टोरी से कनेक्शन? सोशल मीडिया पर उड़ी गॉसिप

  • रवीना टंडन बता चुकी हैं कि उनका नाम उनके पिता और मां के नाम को जोड़कर बनाया गया है। अब इंटरनेट पर कुछ लोग अक्षय के बेटे और रवीना की बेटी के नाम का कनेक्शन उनकी लव स्टोरी से जोड़ रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय और रवीना के बच्चों के नाम का है उनकी लव स्टोरी से कनेक्शन? सोशल मीडिया पर उड़ी गॉसिप

रवीना टंडन के बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म आजाद रिलीज हो चुकी है। उनका गाना 'उई अम्मा' काफी पसंद किया जा रहा है। रवीना और अक्षय के बीच अफेयर रहा है, यह बात किसी से छिपी नहीं है। अब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अक्षय और रवीना के बच्चों पर गॉसिप करनी शुरू की है। लोगों को लग रहा है कि आरव और राशा दोनों के नाम अक्षय और रवीना से रिलेटेड हैं।

यूजर ने लगाया दिमाग

Reddit का एक पोस्ट वायरल है। इसमें किसी ने लिखा है, 'तो किसी ने आरव और राशा के नामों के बारे में कभी बात नहीं कि जो कि अक्षय और रवीना (Akshay, Raveena)' के नामों का मिक्स है? लगता है कि दोनों ने पहले तय कर लिया होगा कि वे अपने बच्चों का ये नाम रखेंगे और उन्होंने किसी और से शादी होने के बाद वाकई ऐसा किया भी। मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ये इत्तेफाक है।

लोगों ने किए फनी कमेंट्स

इस पोस्ट पर कई लोग लिख रहे हैं कि इस बात पर वाकई किसी का ध्यान नहीं गया। एक ने लिखा है कि लेकिन अगर दोनों की शादी हो जाती तो बच्चे बहुत गुड लुकिंग होते हालांकि राशा कम नहीं है। इस पर किसी ने जवाब दिया है कि ट्विंकल और रवीना भी एक जैसी दिखती हैं तो ज्यादा फर्क नहीं होता। एक ने लिखा है कि रवीना का नाम भी उसके मां-बाप से लिया गया है। पिता रवि और मां वीना। इस हिसाब से रवीना अनिल की पत्नी है तो राशा का नाम रानी होना चाहिए था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें