किसिंग सीन को लेकर रवीना टंडन ने ठुकराई थीं फिल्में, कहा- अफसोस है क्योंकि…
रवीना टंडन ने बताया कि उन्होंने किसिंग सीन और अनकम्फर्टेबल कपड़ों की वजह से कई फिल्में छोड़ी हैं। उन्हें एक ऐसी फिल्म रिजेक्ट करने का अफसोस है जिसमें बहुत बड़ा स्टार था।
रवीना टंडन की गिनती 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से होती है। उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाएं। इन दिनों रवीना ओटीटी पर वेब सीरीज से लेकर फिल्म तक में नजर आ रही हैं।। उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें एक बड़े एक्टर के साथ काम का मौका मिला था लेकिन उसमें उनका किसिंग सीन था जिस वजह से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।
किसिंग सीन को लेकर ठुकराईं फिल्में
रवीना ने मोजो स्टोरी के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने किसिंग सीन नहीं किया। मैंने वे फिल्में भी नहीं कीं जिसमें कपड़े ऐसे होते थे जिनमें मैं कम्फर्टेबल नहीं थी। अगर मैं कपड़ों के साथ कम्फर्टेबल नहीं होती थी तो मैंने बड़े स्टार्स के साथ बड़ी फिल्में छोड़ दीं। मुझे एक फिल्म मिली थी जिसमें एक बहुत, बहुत बड़ा स्टार था, मुझे इसका अफसोस है क्योंकि मैं वह फिल्म करना चाहती थी, वह मेरा फेवरेट था। लेकिन दुर्भाग्य से वह किरदार प्लेब्वॉय बनी के जैसे था। मेरे लिए उसका मतलब एक महिला को ऑब्जेक्टिफाई (किसी व्यक्ति को सामान की तरह समझना) करना था।'
सीन पर उठाए थे सवाल
रवीना ने आगे बताया कि उन्होंने एक फिल्म इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि उन्होंने फिल्म के एक सीन पर सवाल उठाया था। वह एक सीन बताती हैं जहां उनके किरदार का बच्चा कोमा में है लेकिन उसमें वह बच्चा अचानक कोमा में अपनी मां के लिए चिल्ला पड़ता है। इसमें कोई लॉजिक नहीं था। जब उन्होंने डायरेक्टर से इस पर सवाल किया तो वह बचाव की मुद्रा में आ गए और इसके बाद वह उस प्रोजेक्ट से बाहर हो गईं।
जो भी किया पछतावा नहीं
रवीना ने अपने करियर के बारे में कहा कि उन्हें अपने किरदारों और गानों को लेकर कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने हमेशा कम्फर्ट को प्राथमिकता दी है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिल्में केवल कपड़ों की वजह से रिजेक्ट नहीं की बल्कि थीम और सीन की वजह से भी उससे किनारा कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।