Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon Karisma Kapoor Catfight Aatish Actress says male actors used to do fistfights

करिश्मा संग एयरपोर्ट पर भिड़ गईं थी रवीना? एक्ट्रेस ने 30 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- हाथापाई...

  • कहा जाता है कि फिल्म आतिश के शूट के वक्त रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के बीच कैटफाइट हो गई थी। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 11:52 AM
share Share

रवीना टंडन और करिश्मा कपूर अपने वक्त की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। दोनों ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया है। हालांकि, कहा जाता है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। अब रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में पुराने स्टार्स संग अपने रिश्तों को लेकर बात की है। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि कैसे पहले के समय में मेल एक्टर्स के बीच हाथापाई हो जाया करती थी। रवीना टंडन से करिश्मा कपूर संग उनकी कथित कैटफाइट को लेकर भी सवाल किया गया। 

फिल्मफेयर से खास बातचीत में रवीना टंडन  इस सवाल का जवाब देते हुए रवीना टंडन ने कहा कि ऐसा नहीं हुआ था। इसी के साथ रवीना ने खुलासा किया कि उस वक्त मेल एक्टर्स के बीच हाथापाई तक हो जाया करती थी। 

अपनी दोस्ती पर क्या बोलीं रवीना टंडन?

रवीना टंडन ने कहा कि वो अभी भी अपने कई समकालीनों के साथ दोस्त हैं। उन्होंने इसमें पूजा भट्ट, जूही चावला, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी का नाम लिया। उन्होंने कहा, "यह वह सौहार्द है जो आज भी चलता है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पहले भी इनसिक्योर रहते थे और आज भी इनसिक्योर हैं, जो उन रिश्तों को कायम नहीं रख पाए। लेकिन हम अब भी सामाजिक तौर पर मिलते हैं। लेकिन जब आप कैटफाइट कहते हैं, वैसा कभी नहीं था। 

कैटफाइट पर क्या बोलीं रवीना टंडन?

इंटरव्यू में जब रवीना से करिश्मा कपूर के साथ कैटफाइट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैटफाइट कभी हुई ही नहीं। मैं आपसे अलग मत रखती हूं। चर्चा हुई होगी कि आप ऐसा क्यों कर रही हैं, या चलो इन दूरियों को मिटाते हैं, लेकिन कैटफाइट कभी नहीं हुई। वो सब बढ़ा-चढ़ा कर, मिर्च-मसाला लगाकर पेश किया गया। उन दिनों सोशल मीडिया नहीं होता था कि आप अपनी बात रख पाएं और आप कितनी सफाई दे पाएंगे?"

मेल एक्टर्स के बारे में क्या बोलीं रवीना टंडन?

रवीना ने फिर कहा कि उन दिनों मेल को-स्टार्स के बीच हाथापाई तक हो जाती थी। आप उन्हें क्या कहेंगे? महिलाओं की कैटफाइट नहीं होती थी, ज्यादा से ज्यादा चर्चा हो जाती थी जैसे कि क्या हुआ है? भूल जाते हैं पुरानी बातों को। लेकिन कुछ लोग ऐसा करना नहीं चाहते थे, तो वो कैटफाइट बन जाती था। कोई कैटफाइट नहीं थी। हमेशा बातों को बढ़ा-चढ़ा कर, मसाला लगाकर पेश किया जाता था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें