Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडraveena tandon gifted her gold earrings to a paparazzi watch video

रवीना टंडन ने पैपराजी को गिफ्ट किए अपने सोने के इयररिंग्स, यूजर्स कर रहे हैं दरियादिली की तारीफ

  • रवीना टंडन अपनी दरियादिली के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें पैपराजी को अपने गोल्ड के इयररिंग्स देते देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
रवीना टंडन ने पैपराजी को गिफ्ट किए अपने सोने के इयररिंग्स, यूजर्स कर रहे हैं दरियादिली की तारीफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी दरियादिली और नेक दिली के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसने उनके फैंस का दिल छू लिया। मुंबई एयरपोर्ट पर रवीना अपनी बेटी राशा के साथ नजर आईं, जहां पैपराजी के साथ उनकी बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी सोने की इयररिंग्स उन्हें गिफ्ट कर दीं। यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रवीना टंडन की इस दरियादिली फैंस तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पैपराजी से बातचीत करती नजर आ रही हैं। बाद में वो पूछती हैं कौनसा इयररिंग्स अच्छा लगा और अपने कान से उतार कर पैपराजी को पकड़ा कर चली जाती हैं। ये वीडियो पसंद किया जा रहा है। इससे पहले भी रवीना ने अपनी शादी के सोने के कंगन एक सामूहिक विवाह में दान किए थे, जो उनकी दरियादिली दिखा रहा है। रवीना की इन दोनों दान की घटनाओं ने फैंस का दिल जीत लिया है।

रवीना टंडन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने सामाजिक कार्यों और दान पुण्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस का करियर भी काफी दिलचस्प है। वह अभी भी अपनी फिल्मों के लिए काम कर रही हैं और अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फैशन और स्टाइल के मामले में भी आगे रहती हैं।

रवीना टंडन के फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। एक्ट्रेस वेलकम टू जंगल फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में रवीना के अक्षय कुमार, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म की कहानी एक शानदार एडवेंचर पर आधारित होगी। रवीना का इस फिल्म में एकदम नए किरदार में दिखेंगी। फिल्म इस साल के अंत यानी दिसंबर में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें