Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon Apology To Fans For Not Clicking Photos Says Intention Was Not To Hurt You

आखिर ऐसा क्या हुआ कि रवीना टंडन ने फैंस से मांगी माफी, कहा- इरादा नहीं था आपको दुखी करने का

रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और अपने फैंस के साथ एक इंसिडेंट शेयर किया है जो कुछ दिनों पहले हुआ था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

एक्टर्स की फैन फॉलोइंग लाखों में होती है यह तो आप सभी जानते हैं। कई बार सेलेब्स को फैंस का प्यार मिलता है तो कभी-कभी कुछ फैंस ऐसे आ जाते हैं जिनकी हरकत से एक्टर्स परेशान हो जाते हैं। रवीना टंडन जो कई सालों से इंडस्ट्री में अपना जादू बनाए रखी हैं, उन्होंने अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हो रही है। उन्होंने अपने कुछ फैंस से माफी मांगी है।

रवीना ने शेयर किया एक्सपीरियंस

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि कुछ दिनों पहले रवीना लंदन गई हुई थीं और वहां उन्हें कुछ फैंस मिले जो उनके साथ फोटोज क्लिक करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस अकेले थीं और डर की वजह से उन्हें मना करके आ गईं। अब रवीना ने एक लंबा पोस्ट शेयर कर उनसे माफी मांगी है।

क्यों नहीं क्लिक की फोटो

रवीना ने लिखा, 'हैल्लो, मैं बस यह बताना चाहती हूं कि कुछ दिनों पहले मैं लंदन में थी। मैं वॉक कर रही थी और कुछ लोग मेरे पास आए। मैंने वहां की क्राइम सिचुएशन को लेकर कुछ अच्छी चीजें नहीं सुनी थीं इसलिए जब उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं वही हूं जो मैं हूं तो मैं थोड़ा पीछे हट गई। मेरे मन में आया कि मैं ना कहकर वहां से चली जाऊं क्योंकि मैं अकेले थी। उन्हें सिर्फ फोटो चाहिए था शायद। ज्यादातर समय मैं फैंस की विश पूरी करती हूं, लेकिन बांद्रा में जब वो इंसिडेंट हुआ था कुछ महीने पहले उसके बाद से मैं नर्वस रहती हूं।'

रवीना को अब पछतावा

एक्ट्रेस ने आगे लिखा 'मुझे शायद उन्हें फोटो दे देनी चाहिए थी। वो अच्छे फैंस रहे होंगे, लेकिन मैं परेशान हो गई और एक सिक्योरिटी वाले को बुलाया। मुझे इस इंसिडेंट के बाद काफी बुरा लगा और मैं उनसे अब माफी मांगना चाहती हूं, अगर वो ये मैसेज पढ़ रहे हैं तो। मेरी इरादा नहीं था आपको दुखी करने का। मैं आपसे माफी मांगती हूं। आशा है कि आपसे कभी दोबारा मिलूं तो आपके साथ फोटोज क्लिक करवाऊं। मैं कई बार नॉर्मल रहने की कोशिश करती हूं, लेकिन कभी-कभी फेल हो जाती हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें