Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon And Her Driver Receive Clean Chit In Road Rage Case

रवीना टंडन ने नशे में बुजुर्ग को गाड़ी से मारी थी टक्कर? CCTV फुटेज से पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

रवीना टंडन को रोड रेज केस में क्लीन चिट मिल गई है। उनके अलावा ड्राइवर को भी इसमें क्लीन चिट मिला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 June 2024 09:02 PM
share Share
Follow Us on

रवीना टंडन का कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर को भीड़ ने घेरा हुआ था। उसमें रवीना यह भी कहती दिखी थीं कि प्लीज मत मारो। वह अपने ड्राइवर को भी भीड़ से बचाती दिखी थीं जिनपर कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ी से उन्हें टक्कर लगी। इस मामले पर कई बातें बनी गईं, लेकिन अब एक्ट्रेस और ड्राइवर को इस पर क्लीन चिट मिल गई है।

रवीना और ड्राइवर ने नहीं पी थी शराब

उस जगह के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक जून 1 को रवीना की गाड़ी से किसी को चोट नहीं लगी है। पुलिस ने कन्फर्म कर दिया है कि रवीना के ड्राइवर तेज गाड़ी नहीं चला रहे थे। दरअसल, वह बंगले के बाहर पार्क करने के लिए कार को रिवर्स कर ही रहे थे कि तभी तीन महिलाएं और एक पुरुष, जिनका मानना ​​था कि उन्हें टक्कर लग सकती थी, उनसे लड़ने आए। सिर्फ इतना ही नहीं रवीना के नशे में होने और उनके साथ मारपीट करने के शिकायतकर्ता के झूठे आरोपों के विपरीत, पुलिस ने पुष्टि की है कि न तो एक्ट्रेस और न ही उनके ड्राइवर नशे में थे।

विटनेस किया क्लीयर

सीसीटीवी के अलावा पुलिस और आई विटनेस जो उस वक्त लोकेशन पर मौजूद थे उन्होंने भी क्लीयर किया है कि रवीना ने ड्रिंक नहीं की थी। एचटी सिटी इंटरव्यू के सोर्स के मुताबिक शिकायतकर्ता ने पुलिस से पूछा था कि अगर गाड़ी छू जाती तो? वहीं जब रवीना घर से बाहर आईं देखने कि क्या हो रहा है तब उन्होंने उसे बचाने के लिए अंदर भेजा। जो ऐसी अफवाह थी कि ड्राइवर जगह से भाग गया था वो गलत थी।

रवीना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट कर्मा कॉलिंग में नजर आई थीं। इस सीरीज में रवीना की परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया था। अब शो का पहला सीजन आया है और दर्शकों को अब दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें