Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRaveena Tandon accused of beating an elderly woman, crowd surrounded the actress in viral video

रवीना टंडन पर लगा बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को भीड़ ने घेरा

  • रवीना टंडन पर नशे की हालत में बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस भीड़ में बीच-बचाव करती दिख रही हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

रवीना टंडन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस को भीड़ के बीच झगड़ा शांत करते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो शनिवार रात का है। एक्ट्रेस और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला के परिवार ने एक्ट्रेस पर नशे की हालत में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वीडियो में रवीना सबको शांत रहने और मारपीट नहीं करने को कह रही हैं।

 

रवीना टंडन को भीड़ ने घेरा

पीड़ित शख्स ने अपना नाम मोहम्मद बताते हुए कहा कि मैं बांद्रा में रहता हूं। मेरी मां, बहन और भांजी सब एक रिश्ता देखने गए थे। वहीं से आ रहे थे रवीना टंडन के घर के बाहर उनके ड्राइवर ने मेरी माँ के उपर गाड़ी चढ़ा दी, उसके बाद मेरी भांजी के साथ मारपीट की। पीड़ित शख्स ने ये भी बताया कि ड्राइवर के दुर्व्यवहार के बाद जब रवीना घर से बाहर आई उन्होंने भी मां के साथ गलत किया। वीडियो में भी एक महिला कहती सुनाई दे रही है कि उनकी नाक पर चोट लगी है। पीड़ित परिवार खार पुलिस स्टेशन में शिकायत के लिए चार घंटों तक बैठा रहा था।

 

ड्राइवर पर लगा महिलाओं को पीटने का आरोप

वीडियो में रवीना टंडन भीड़ को संभालती दिख रही हैं। ठीक से कुछ सुनाई नहीं दे रहा है लेकिन एक्ट्रेस सबसे शांति रखने की बात कहती हैं। साथ ही कुछ लोग ड्राइवर को पीटने की बात कर रहे हैं। मामला अब खार पुलिस स्टेशन में है। एक्ट्रेस के पति अनिल थडानी भी इस मामले के बाद थाने पहुंचे थे। पुलिस फ़िलहाल जांच में जुटी है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद केस दर्ज किए जाने की खबर है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें