Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRashmika Mandanna Reaction On Animal Movie Karva Chauth Scene Trolling Says On Set People Loved It

Animal में करवा चौथ वाले सीन पर ट्रोल होने पर रश्मिका मंदाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सेट पर तो सभी ने...

रश्मिका मंदाना लास्ट फिल्म एनिमल में नजर आई थीं जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर भी थे। फिल्म में दोनों का पति-पत्नी का किरदार था और उनके कई सीन पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

रश्मिका मंदाना फिल्म एनिमल में लास्ट नजर आई थीं जिसमे रणबीर कपूर भी उनके साथ लीड रोल में थे। यह फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक इस फिल्म को लेकर चर्चा होती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई की थी, लेकिन कुछ सीन को लेकर काफी विवाद भी हुआ तो कुछ को काफी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा। उन सीन में से एक था रश्मिका का करवा चौथ वाला सीन। उनके इस सीन का काफी मजाक बनाया गया और अब एक्ट्रेस ने इस पर अपना रिएक्शन दे दिया है।

क्या बोलीं रश्मिका

नेहा धूपिया के शो में रश्मिका ने अपने डायलॉग डिलीवरी का मजाक उड़ाने पर ट्रोल्स को जवाब दिया कि फिल्म की टीम को वो पसंद आया था। और इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे पसंद नहीं जब महिलाओं की बॉडी के लिए उन्हें ट्रोल किया जाता है। हालांकि मुझे जो लोगों ने ट्रोल किया वो मेरी फिल्मों को लेकर किया है। मेरे चेहरे को लेकर जो डायलॉग बोलते हुए मेरे एक्सप्रेशन थे। मुझे पता है मेरी परफॉर्मेंस कैसी थी। मैंने 5 महीने पहले परफॉर्म किया था।'

सेट पर सबको पसंद आया

रश्मिका ने आगे कहा, 'करवा चौथ सीन 9 मिनट लंबा था और सेट पर सभी को वो सीन काफी पसंद आया था। सभी ने ताली बजाई थी। लेकिन जब ट्रेलर आया तो मुझे उस सीन, उस डायलॉग को लेकर ट्रोल किया गया। तो क्या मैं बबल में रह रही थी? आपको पता है आपने क्या शूट किया है, लेकिन लोग नहीं जानते। मुझे फिर लोगों से बात करनी होगी। मुझे जानना होगा कि क्या चल रहा है।'

एनिमल के बारे में बताएं कि फिल्म दिसंबर 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर, रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं। अब रश्मिका फिल्म पुष्पा 2 में नजर आने वाली हैं जिसमें वह और अल्लू अर्जुन लीड रोल में हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें