Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRashmika Mandanna Makes Apology to Thama and Sikandar Makers

रश्मिका की वजह से लेट हो रही 3 फिल्मों की शूटिंग! पोस्ट करके मेकर्स से मांगी माफी, किया यह वादा

  • पुष्पा-2 फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की अगली फिल्म का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच एक्ट्रेस की एक पोस्ट ने इशारा दिया है कि अभी शायद फैंस को उनकी अगली फिल्म के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on

नेशनल क्रश नाम से मशहूर हो चुकीं एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के करियर का ग्राफ बीते कुछ हफ्तों में बहुत तेजी से ऊपर गया है। एक्ट्रेस ने 'एनिमल' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में कमाल की परफॉर्मेंस दी है, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा गया। अब फैंस को रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन थामा और सिंकंदर जैसी उनकी कुछ मोस्ट अवेटेड फिल्में लगातार डिले होती जा रही हैं। वजह है एक्ट्रेस के पांव में लगी वो चोट, जिसके चलते रश्मिका शूटिंग नहीं कर पा रही हैं। अब रश्मिका मंदाना ने पोस्ट करके मेकर्स से इसके लिए माफी मांगी है।

पैर पर प्लास्टर लगवाए नजर आईं रश्मिका

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह पांव पर प्लास्टर चढ़वाकर लेटी हुई नजर आ रही हैं। रश्मिका मंदाना ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि मेरा हैप्पी न्यू ईयर यही था। अपने पवित्र जिम में प्रार्थना के दौरान खुद को जख्मी कर लिया। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों तक, या भगवान जाने कब तक के लिए उछलने वाले मोड में आ गई हूं। तो ऐसा लग रहा है कि बस मैं दुआ कर रही हूं कि कब थामा, सिकंदर और कुबेरा के सेट पर वापसी करूंगी।"

रश्मिका मंदाना ने निर्देशकों से मांगी माफी

रश्मिका मंदाना ने तीनों फिल्मों के निर्देशकों से माफी मांगते हुए लिखा, "अपने डायरेक्टर्स से देरी के लिए माफी चाहती हूं। मैं जल्द ही वापस लौटूंगी, बस इतनी तसल्ली कर लूं कि मेरा पैर चलने फिरने के लायक ठीक हो गया है। या बस कूदने के लायक। इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत हो तो मैं वह शख्स होऊंगी जो अपनी पूरी शिद्दत से आपके लिए खरगोश जैसी छलांग लगा दूंगी। कूद कूद कर, कूद कूद कर, कूद कूद कर।" कमेंट सेक्शन में लोगों ने रश्मिका मंदाना के जल्द ठीक होने की दुआ की है।

रश्मिका के लिए फैंस कर रहे हैं यह दुआ

एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "यह क्या हुआ क्रश्मिका जी।" वहीं दूसरे ने लिखा- आपको हम बहुत मिस कर रहे हैं। आपको फिर से एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं। कई फॉलोअर्स ने कमेंट सेक्शन में गेट वेल सून लिख दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना की पिछली फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था। अब देखना होगा कि अगली फिल्म से दर्शक कितने संतुष्ट नजर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें