Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrapper Badshah talks about his interfaith broken marriage says parents were right it became messy because of cultural

अलग धर्म और संस्कृति की वजह से टूटी बादशाह की शादी, बोले, मां-बाप को पता था दिक्कत होगी

  • बादशाह ने एक इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि जैस्मिन से उनकी शादी क्यों टूटी।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

रैपर बादशाह का मानना है कि शादी कभी जल्दबाजी में नहीं करनी चाहिए। यह ऐसा फैसला है जो कि मैच्योर दिमाग से लेना चाहिए। यह सब वह अपने अनुभव से बोल रहे थे। बादशाह अपनी लंदन-बेस्ड पत्नी जैस्मिन मसीह से अलग हो चुके हैं। दोनों की छोटी बेटी भी है। बादशाह ने बताया के उनके मां-बाप को लग रहा था कि रिश्ता नहीं चलेगा। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि शादी टूटने की क्या वजह थी।

प्यार टूटकर करना चाहिए

बादशाह का लल्लनटॉप को दिया इंटरव्यू वायरल है। इसमें अपनी टूटी शादी पर बात की। उनसे शादी और बेटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्यार पूरी तरह कमिटमेंट वाला होना चाहिए। बादशाह बोले,'दो-तीन चीजें टूट के करनी चाहिए।' जब पूछा गया कि क्या उन्होंने पत्नी जैस्मिन के साथ ऐसा ही प्यार किया था? बोले हां, 'लेकिन टूट गया।'

मां-बाप को रिश्ते पर था डाउट

बादशाह ने बताया, 'हम ऑनलाइन फेसबुक पर मिले थे। फिर कॉमन फ्रेंड के जरिये कनेक्ट हुए थे। हमने एक साल तक डेट किया फिर शादी कर ली।' जब पूछा गया कि मां-बाप राजी हो गए थे? इस पर बादशाह बोले, 'घरवाले मान गए। वोक बनाने (जागरूक दिखने) के चक्कर में कुछ बोले नहीं। यह पता कर लेना जरूरी है कि इंसान साथ में कैसे रह सकता है। मां-बाप ज्यादातर सही होते हैं। उन्होंने पूछा था कि क्या मैं श्योर हूं।'

भारत में अडजस्ट नहीं कर पाई वाइफ

बादशाह ने बताया कि उनकी और जैस्मिन की शादी में जो कल्चरल डिफरेंस था, वो सबसे बड़ी अड़चन थी। बोले, वह लंदन में पैदा हुई, वहीं बड़ी हुई। मेरे मां-बाप ने कहा था कि दिक्कतें होंगी और वैसा ही हुआ। वह यहां अडजस्ट नहीं हो पाई और सब बहुत गड़बड़ हो गया। हम दोनों ने बहुत कोशिश की कि शादी न टूटे। बेटी के बारे में बादशाह ने बताया कि उसका नाम जैसमी है। यह जैस्मिन का ही हिब्रू शब्द है। वह क्रिस्चन है। बादशाह अपनी बेटी के टच में हैं। बादशाह ने यह भी कहा कि शादी बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें