Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanveer Singh Removed For Stairing Raveena Tandon Then Akshay Kumar Made his Day

रणवीर सिंह के घूरने से अनकम्फर्टेबल हो रही थीं रवीना टंडन, सुनिए इस बोल्ड सॉन्ग की शूटिंग का किस्सा

  • रणवीर सिंह शूटिंग के दौरान रवीना टंडन को घूरे जा रहे थे और यह बात उन्हें असहज कर रही थी। एक्ट्रेस ने कुछ ही देर बार एक सिक्योरिटी गार्ड से रणवीर सिंह को वहां से हटाने को कहा। लेकिन यह बात रणवीर को अच्छी नहीं लगी। उनका दिल टूट गया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 April 2024 06:54 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को इंडस्ट्री के कुछ सबसे टैलेंटेड युवा कलाकारों में गिना जाता है। अपने अतरंगी आउटफिट और गजब की एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर रणवीर सिंह ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बेहिसाब मेहनत और लंबा सफर तय किया है। रणवीर सिंह को फिल्मों का शौक बहुत पहले से था, वह कई बार शूटिंग सेट पर जाकर लोगों को काम करते देखा करते थे। एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि कैसे एक बार उन्हें शूटिंग सेट से उन्हें भगा दिया गया था क्योंकि उनकी वजह से एक्ट्रेस अनकम्फर्टेबल हो रही थी।

जब रणवीर सिंह को सेट से भगा दिया गया

साल 2015 राजीव मसंद को दिए एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि जब 'टिप टिप बरसा पानी' सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी तो उन्हें रवीना टंडन को घूरते पाए जाने के चलते सेट से हटा दिया गया था। रणवीर ने बताया कि यह वो पहला मौका था जब उन्होंने अक्षय और रवीना को साथ में देखा था। जिस इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने यह किस्सा सुनाया उसमें अक्षय कुमार, अनिल कपूर और वरुण धवन भी मौजूद थे। रणवीर सिंह ने बताया कि कैसे अक्षय कुमार ने उन्हें इस सिचुएशन में थोड़ा सहज महसूस करवाया था।

जब अनकम्फर्टेबल हो रही थीं रवीना टंडन

रणवीर सिंह ने कहा- रवीना टंडन ने साड़ी पहनी हुई थी। अक्षय कुमार ने टोका- पीले रंग की साड़ी। फिर रणवीर सिंह ने अपनी बात आगे बढ़ाई और कहा, "मैं छोटा लड़का था, और मैं रवीना टंडन को घूरे जा रहा था। मैं बड़ी-बड़ी आंखें फाड़कर उन्हें देख रहा था, तो वह थोड़ी अनकम्फर्टेबल हो रही थीं। उन्होंने एक सिक्योरिटी वाले से मुझे वहां से हटाने को कहा। मैं इस बात से बहुत आहत हुआ। यह घटना मेरे लिए दिल तोड़ने वाली थी कि मुझे सेट से हटा दिया गया। मैं लगभग रोने ही वाला था जब मैंने देखा कि इस बंदे (अक्षय कुमार) का हाथ मेरे कंधे पर है।"

अक्षय कुमार ने बना दिया रणवीर का दिन

फिर कहानी में ट्विस्ट आया और रणवीर समझ गए कि कोई है जो उनका दिन बनाने आ गया है। रणवीर सिंह ने बताया, "मैंने पीछे देखा और मैंने एक जबरदस्त औरा वाला इंसान देखा, अक्षय कुमार। उन्होंने कहा- तुम्हारा हेयर कट मुझे अच्छा लगा। मैं रोमांचित था। उन्होंने जाहिर तौर पर देख लिया था कि मुझे वहां से हटाए जाने से अच्छा नहीं लगा था। मुझे उनके साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला और मैंने खुद से कहा कि एक दिन मुझे इस इंसान की तरह बनना है। इंटरव्यू में जब वरुण धवन ने पूछा- क्या उन्हें रवीना के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिला? तो रणवीर ने कहा- नहीं। और सभी हंस पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें