दीपिका संग शादी से पहले रणवीर ने सूफी सिंगर हर्षदीप कौर से की थी इस खास गाने की डिमांड
- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में शामिल होने के लिए सूफी सिंगर हर्षदीप कौर इटली गईं थीं। सिंगर ने बताया कि शादी में परफॉर्म करने के लिए रणवीर ने उनसे एक खास गाने की डिमांड की थी।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने रिलेशनशिप को नाम देते हुए नवंबर 2018 में इटली जा कर शादी कर ली थी। अपने संगीत में परफॉरमेंस देने के लिए स्टार कपल ने पॉपुलर सूफी सिंगर हर्षदीप कौर को इटली बुलाया था। अब सिंगर ने शादी के खास दिन को याद करते हुए बताया कि कैसे रणवीर ने उनसे एक खास गाने की डिमांड की थी। हर्षदीप ने बताया कि एक्टर उनके पास आए और एइक ओंकार प्रेयर को गाने की बात कही। ये उनके एक इमोशनल मोमेंट था।
रणवीर इस प्रेयर के बड़े फैन हैं। वो मेरे पास आए और कहने लगे कि मैं आपकी आवाज रोज सुनता हूं आयर आज मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है। मैं चाहता हूं कि अप इक ओंकार गाए।' हर्षदीप ने सूफी अंदाज में परफॉरमेंस दे कर शादी का माहौल खूबसूरत बना दिया था। इसके अलावा दीपिका अपनी शादी में मेहंदी आर्टिस्ट को भी अपने साथ इटली लेकर गईं थीं। ये बॉलीवुड की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थी।
बता दें, दीपिका और रणवीर फिल्म रामलीला की शूटिंग के दौरान से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने 2015 में चुपके से सगाई भी कर ली जिसका खुलासा एक्टर ने करण जौहर के शो पर किया था। दोनों ने साल 2018 में अपनी शादी का एलान किया और इटली जा कर रिश्ते में बंध गए। इस शादी समारोह में दोनों के परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। शादी के करीब 6 साल बाद स्टार कपल ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम दुआ रखा है। फिलहाल दोनों काम से ब्रेक लेकर बेटी को बढ़ा होते हुए देख रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।