Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanveer Allahbadia Once Tried Convincing Varun Dhawan To Go On Samay Raina Show India Got Latent

रणवीर ने की थी वरुण धवन को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में भेजने की कोशिश, एक्टर ने दिया था ऐसा रिएक्शन

  • Ranveer Allahbadia Podcast: रणवीर इलाहाबादिया ने पॉडकास्ट के दौरान वरुण धवन को इस बात के लिए राजी करने की कोशिश की थी कि वो एक बार समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जाएं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर ने की थी वरुण धवन को ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में भेजने की कोशिश, एक्टर ने दिया था ऐसा रिएक्शन

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणवीर, वरुण धवन से बात करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो जनवरी का है और इस वीडियो में रणवीर, वरुण को बोल रहे हैं कि उन्हें समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में जाना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस पर वरुण ने क्या रिएक्शन दिया था।

वरुण का रिएक्शन

वरुण ने कहा था, “मैं जा सकता हूं। मुझे उसके लिए बायकॉट भी किया जा सकता है, लेकिन मुझे समस्या नहीं है। मुझे लगता है कि मेरे जाने से उसके शो पर नेगेटिव असर पड़ेगा। क्योंकि जब आप उस तरह की कॉमेडी करते हो तो बहुत लोगों की नजरों में आ जाते हो। मुझे पता है कि वो इन सबसे डरता नहीं है।" रणवीर ने कहा था, “मुझे लगता है आपको करना चाहिए।” इस पर वरुण ने कहा था, “मैं इसे बिना किसी हिचकिचाहट के कर सकता हूं। मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन अभी जिन टीम्स काे मैं रीप्रेटेंज कर रहा हूं, उनके लिए मुझे ये अभी नहीं करना चाहिए। मैं ये तब करूंगा जब मैं किसी फिल्म का प्रमोशन न कर रहा हूं। ताकि मेरी वजह से कोई और न फंसे, क्योंकि हंगामा तो होगा।”

क्या बोल रही है पब्लिक?

वरुण धवन का जवाब सुनने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘वरुण धवन ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।’ दूसरे ने लिखा, ‘ब्रांड ऑफ ह्यूमर!!! गाली-गलौज और सेक्स पर कमेंट करना कब से कॉमेडी होने लगी? कुछ भी।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें