Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRani mukerji will be seen in a shonali bose directorial film read the details

रानी मुखर्जी जबरदस्त फैमिली ड्रामा फिल्म में आएंगी नज़र, इस फीमेल डायरेक्टर के हाथ में डायरेक्शन की कमान

  • रानी मुखर्जी को पसंद आई फैमिली ड्रामा की स्क्रिप्ट, इस दिन से डायरेक्टर के साथ शुरू करेंगी शूटिंग।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 June 2024 09:11 AM
share Share

रानी मुखर्जी अपनी फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के बाद से ही स्क्रीन से गायब हैं। ऐसी खबरें थीं कि एक्ट्रेस मर्दानी के अगले सीक्वल से वापसी करेंगी। लेकिन अब ताजा खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रानी ने शोनाली बोस की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म में नजर आ सकती हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि एक्ट्रेस पिछले दो सालों से स्क्रिप्ट रीडिंग कर रही थीं। अब आखिरकार उन्हें एक शानदार फैमिली ड्रामा की स्टोरी पसंद आ गई है।

फैमिली ड्रामा फिल्म

पिंकविला के मुताबिक रानी मुखर्जी और शोनाली बोस की जोड़ी फिल्म के लिए फाइनल हो गई है। अब एक बड़े एक्टर की तलाश जारी है। पोर्टल ने बताया है कि जंगली प्रोडक्शन हाउस रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म के लिए एक ए-लिस्ट एक्टर को तलाश रहा है। मेल एक्टर मिलते ही इस साल सितंबर से शूटिंग शुरू हो जाएगी जो 2024 के अंत तक खत्म करने का प्लान है। फिल्म की रिलीज़ अगले साल यानी 2025 में तय है।

rani mukerji

शोनाली बोस के साथ फिल्म

बता दें, रानी मुखर्जी इस फैमिली ड्रामा को शोनाली बोस डायरेक्ट करेंगी जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’, मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ जैसी फिल्में बनाई हैं। इस फिल्म को जंगली प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। रानी मुखर्जी को लंबे समय बाद स्क्रीन पर देखने का इंतजार हो रहा है।

 

रानी मुखर्जी की फिल्में

रानी मुखर्जी की गिनती इंडस्ट्री की कुछ शानदार एक्ट्रेस में होती है। एक्ट्रेस ने अपने करियर में ब्लैक, बंटी और बबली, कुछ कुछ होता है, हम तुम जैसी फिल्में दे कर अपनी एक्टिंग से कमाल कर दिया। अब एक्ट्रेस को शोनाली बोस के डायरेक्शन में बन रही बेनाम फिल्म में देखने का इंतजार हो रहा है। रानी माँ बनने के बाद बेटी आदिरा के साथ फिल्मों की जिम्मेदारी भी ख़ूबसूरती से निभा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें