प्यार कम हो जाता है, लेकिन...आदित्य चोपड़ा से 10 साल की शादी पर रानी मुखर्जी ने बताया अपना एक्सपीरियंस
रानी मुखर्जी ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ स्पेशयली मैरिड लाइफ और पति आदित्य चोपड़ा को लेकर बात की। वैसे रानी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करती हैं। लेकिन हाल ही में रानी ने एक हैप्पी मैरिड लाइफ पर डिस्कस किया।
रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की और आज इतने सालों बाद तक वह उनके साथ एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं। रानी और आदित्य अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम बात करते हैं। अब हाल ही में रानी ने आदित्य के साथ अपनी शादी, उनके रिश्ते को लेकर बात की। रानी ने बताया कि आदित्य की किस बात को वह बहुत पसंद करती हैं और कैसे उनका यह रिश्ता अच्छे से चल रहा है। रानी का कहना है कि शादी एक सही वजह के लिए करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने कई महिलाओं को देखा है शादी के बाद खराब रिश्ते को झेलते हुए।
आदित्य की तारीफ
रानी ने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे लगता है आदित्य काफी अच्छे इंसान हैं। मैं ऐसे घर में बड़ी हुई हूं जहां लोगों की वैल्यू होती है। मेरी लाइफ में बहुत जरूरी है अच्छे लोगों का आस-पास होना क्योंकि मुझे लोगों की रिस्पेक्ट करना पसंद है। मैंने जब आदित्य को देखा तो उनके अच्छे बिहेवियर, टीम में उनकी लीडरशिप देखकर काफी इम्प्रेस हुई।'
रिस्पेक्ट रहता है अट्रैक्शन को होता है
रानी ने आगे कहा, 'वह बहुत फेयर हैं, कलर को लेकर नहीं बल्कि उनके जजमेंट को लेकर। शुरू में भले ही आप प्यार की वजह से एक-दूसरे को लेकर अट्रैक्ट हो, लेकिन बाद में वो कम हो जाएगा, लेकिन रिस्पेक्ट कभी कम नहीं हो सकता है। मैंने दुनिया को बहुत करीबी से देखा है। मैं इतने साल से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं तो अगर इंडस्ट्री में से ही किसी को होना था तो वो आदित्य के अलावा कोई और नहीं हो सकता था।'
सही वजह के लिए करो शादी
फिल्म कभी अलविदा ना कहना जिसमें एक अनहैप्पी मैरिज को दिखाया गया है, उका उदाहरण देते हुए रानी ने कहा, कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपनी शादी में ओपन नहीं होती हैं काफी साल तक। इसके बाद वह बूढ़ी हो जाती हैं और फिर बहुत देर हो जाती है। एक यंग गर्ल होकर जब मैंने वो फिल्म की तो उससे शादी को लेकर मेरे फैसले में काफी मदद मिली। मैंने सीखा कि शादी एक सही वजह के लिए करनी चाहिए क्योंकि अगर आपने गलत वजह से शादी की तो आप पूरी जिंदगी सहोगे।
रानी का कहना है कि शादी सिर्फ रिस्पेक्ट के दम पर चल सकती है क्योंकि अट्रैक्शन तो कम हो जाता है। अगर आप इंसान से प्यार कते हैं तो आप कॉम्प्रोमाइज करेंगे। बता दें कि रानी और आदित्य ने साल 2014 में शादी की थी। दोनों की बेटी अदीरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।