रणदीप हुड्डा ने सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज की मौत को बताया कर्मा, अज्ञात शख्स को कहा थैंक्यू
- सरबजीत के हत्यारे को मिली कर्मों की सजा, रणदीप हुड्डा ने किया बहन दलबीर कौर को याद।
रणदीप हुड्डा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में एक्टर ने सरबजीत के हथियारे अमीर सरफराज की मौत को उनका पिछला कर्म बताया है। साथ ही उस अज्ञात हमलावर का शुक्रिया किया है जिसने इस घटना को अंजाम दिया।बीती शाम खबर आई थी कि पाकिस्तान की जेल में भारतीय सरबजीत की बेरहमी से हत्या करने वाले अमीर सरफराज उर्फ़ तांबा को किसी ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी है। ये खबर भारतीयों के लिए जैसे सुकून भरी थी। ये सुकून रणदीप हुड्डा के इस ट्वीट में नज़र आया।
रणदीप हुड्डा का सुकून भरा ट्वीट
रणदीप हुड्डा ने सरबजीत के हत्यारे अमीर सरफराज के मारे जाने पर लिखा कि ये कर्मा है। उस अज्ञात आदमी का शुक्रिया करते हुए आगे लिखा कि मुझे अपनी बहन दलबीर कौर की याद आ रही है। पूनम और स्वप्नदीप को मैं प्यार। सरबजीत सिंह को कुछ तो इंसाफ मिला है। दरअसल, रणदीप हुड्डा ने साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में उनका किरदार निभाया था। सरबजीत की बहन के किरदार में ऐश्वर्या राय थी। लेकिन पाकिस्तान में मारे गए सरबजीत की असल बहन दलबीर कौर को एक्टर रणदीप ने अपनी असली बहन मान लिया था। साल 2022 में दलबीर के निधन के बाद एक्टर उनकी अंतिम यात्रा में भाई बन कर शामिल भी हुए थे। रणदीप ने सरबजीत के परिवार को अपना मान लिया था और आज तक वो संपर्क में हैं।
कौन थे सरबजीत?
सरबजीत सिंह की बात करें तो भारत-पाकिस्तान स्थित वाघा बॉर्डर पर अपने परिवार संग रहा करते थे। पेशे से किसान थे। अगस्त 1990 पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गये थे जिसके बाद वो कभी वापस नहीं लौटे। पाकिस्तानी सेना ने उन्हें भारतीय जासूस बताते हुए कई साल जेल में रखा। इस बीच वो अपने वकीलों के जरिये परिवार को चिट्ठियां भेजते रहे। बहन दलबीर कौर की लंबी लड़ाई के बाद 2013 में ऐसी उम्मीद की गई थी कि सरबजीत घर वापस लौट आयेंगे। लेकिन अमीर सरफराज ने जेल में उनकी बेरहमी से पिटाई की। हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें पाकिस्तान के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और कुछ दिनों बाद उन्होंने आखिरी सांसे ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।