Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRandeep Hooda Support Alia Bhatt Against Kangana Ranaut Says She Was Unfairly Targeted

रणदीप हुड्डा ने कंगना रनौत को छोड़ आलिया भट्ट का किया सपोर्ट, कहा- एक्ट्रेस को बेवजह किया जाता टारगेट

रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की फिल्म को लेकर छाए हुए हैं। इस फिल्म में ना सिर्फ रणदीप ने एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्ट भी किया है। यह फिल्म रणदीप की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 3 April 2024 07:51 AM
share Share
Follow Us on

रणदीप हुड्डा और आलिया भट्ट साथ में फिल्म हाइवे में काम कर चुके हैं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। बता दें कि कंगना ने आलिया को एक आम एक्टर कहा था। रणदीप ने इस पर आलिया को सपोर्ट किया था। अब रणदीप ने एक बार फिर आलिया के साथ अपने बॉन्ड पर बात की है। रणदीप का कहना है कि उन्हें बेवजह टारगेट किया जाता था।

आलिया के साथ बॉन्ड

सिद्धार्थ कनन से बात करते हुए रणदीप ने कहा, 'हाइवे के दौरान काम करते हुए मेरा आलिया के साथ स्प्रिचुअल बॉन्ड बन गया था। मुझे नहीं पता उनकी तरफ से कैसा था। यह उन पर है। मैं सिर्फ अपने लिए बोल सकता हूं। मैंने उन्हें हमेशा नई चीजें करता देखा है। मैं उनके लिए असल में खड़ा रहा क्योंकि उन्हें बेवजह टारगेट कर दिया जाता है।'

कंगना पर क्या बोले

रणदीप ने फिर कंगना के टारगेट करने पर बोले, 'अपने साथ के एक्टर्स और कलीग्स को टारगेट करना उस चीज को लेकर जो आपको नहीं मिला, जबकि मुझे लगता है कि आपको इंडस्ट्री से बहुत कुछ मिला है तो गलत है। मुझे लगता है कि मुझे करना चाहिए और मैंने किया।'

आलिया को लेकर क्या बोली थीं कंगना

बता दें कि साल 2019 में कंगना ने आलिया का मजाक बनाया था उनकी फिल्म गली बॉय की परफॉर्मेंस को लेकर। उन्होंने कहा था, 'मुझे शर्म आ रही है, गली बॉय में आलिया की परफॉर्मेंस में ऐसा क्या था। वही मुंह फट लड़की, महिला सशक्तिकरण और अच्छी एक्टिंग। मुझे इस शर्म से छोड़ो प्लीज। मीडिया ने फिल्मी बच्चों को बहुत ज्यादा प्यार दे दिया है। ये आम काम करने वालों को फालतू का पैम्पर मत करो नहीं तो एक बार बढ़ा दिया जाएगा।'

बता दें कि रणदीप ने उसी दौरान आलिया के बचाव में ट्वीट किया था, 'डियर आलिया, आशा है कि आप दूसरे एक्टर्स के ओपीनियन को खुद पर हावी नहीं होने देती। आपके अच्छे काम के लिए आपको बहुत बधाई।' आलिया ने भी रणदीप के पोस्ट पर जवाब देते हुए स्माइली फेस कमेंट किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें