Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRandeep Hooda Says Not The Right Time To Join Politics And Leave Movies

क्या राजनीति में जाने वाले हैं रणदीप हु्ड्डा, एक्टर बोले- अपना फिल्मी करियर नहीं छोड़ सकता

कई बॉलीवुड एक्टर्स हैं जो पॉलिटिक्स ज्वाइन कर लेते हैं। कुछ समय से खबर आ रही थी कि रणदीप हुड्डा भी पॉलिटिक्स ज्वाइन कर सकते हैं तो हाल ही में जब उनसे पूछा गया तो जानें उन्होंने क्या कहा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 March 2024 09:26 AM
share Share

रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्टर की यह फिल्म वी डी सावरकर पर आधारित है। इसके अलावा रणदीप को लेकर खबरें आ रही थीं कि वह हरियाणा के रोहतक से लोकसभा इलेक्शन लड़ सकते हैं बीजेपी की सीट से। अब एक्टर ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि पॉलिटिक्स को लेकर उनका क्या प्लान है।

क्या करेंगे पॉलिटिक्स ज्वाइन?

रणदीप ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, 'पॉलिटिक्स एक सीरियस करियर है जैसे फिल्म मेकर और एक्टर का है। मैं अभी अपनी फिल्मों को लेकर ज्यादा फोकस हूं। मैं एक टाइम पर एक चीज कर सकता हूं। फिलहाल मैं फिल्मों में बतौर एक्टर काम करना चाहता हूं और उसके बाद डायरेक्टर। फिलहाल अपना फिल्मी करियर छोड़कर पॉलिटिक्स में जाना सही नहीं है। मुझे सेवा करना पसंद है या समुद्र की सफाई करना या अन्य कोई भी मदद करना।'

पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर

फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की बात करें तो इसे पहले महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन फिर कुछ क्रिएटिव डिफ्रेंस की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी। फिल्म को फिर रणदीप ने डायरेक्टर किया है और साथ ही प्रोड्यूस भी। इसके अलावा वह खुद ही लीड किरदार में हैं। इस पर रणदीप ने कहा कि वह पहले सिर्फ बतौर एक्टर फिल्म से जुड़े थे, लेकिन फिर चीजें आउट ऑफ कंट्रोल हुईं और उन्होंने फिर राइटर उत्कर्ष नैथैणी के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी और फिर डायरेक्शन का फैसला किया।

रणदीप ने आगे कहा, 'जब मैंने फिल्म बतौर एक्टर ज्वाइन की, लोगों ने मुझे कहा मत करो, आप आर्टिस्ट हो और आपको ब्रांड कर दिया जाएगा या किसी पार्टी मेंबर का सपोर्टर बोल देंगे। आपको न्यूट्रल रहना चाहिए। मैंने कहा क्या होगा अगर मैं मिस्टर जवाहर लाल नेहरू पर फिल्म बनाऊं तो? तो क्या मैं कांग्रेस का सदस्य बन जाऊंगा?'

फिल्म करेगी कई फैक्ट्स क्लियर

फिल्म को लेकर रणदीप ने कहा, 'मैं आपको एंटरटेन करूंगा और साथ ही कुछ ज्ञान की बातें भी बताऊंगा। मैंने फिल्म ऐसी बनाई है जो आपको जोड़े रखेगी। मैंने डेट्स के साथ फैक्ट्स बताए हैं और हमने वा सारे तथ्य तोड़े हैं जो कहा जाता था कि वह ब्रिटिश समर्थक थे, मुस्लिमों से नफरत करने वाला या महात्मा गांधी की मौत में शामिल व्यक्ति। हमने इन सब पर फिल्म में बात की है।'

बता दें कि इस फिल्म में रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे लीड रोल में हैं। फिल्म 22 मार्च को थिएटर में हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें