'पैसों की लुटिया वहीं डूबी...', रणदीप हुड्डा ने बताया वीर सावरकर के शूट के वक्त पोर्ट ब्लेयर में हो गई थी मुसीबत
- रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। अब एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया है कि उन्हें फिल्म शूट के वक्त कौन सी परेशानियां आईं।
रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वतंत्र वीर सावरकर साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31.23 करोड़ रुपये की कमाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी रणदीप हुड्डा थे। अब रणदीप हुड्डा ने एक पॉडकास्ट में बताया है कि उन्हें फिल्म शूट के वक्त कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ, उन्होंने अपने करियर से जुड़ी बातें भी शेयर कीं। रणदीप ने बताया कि वीर सावरकर के शूट के वक्त पोर्ट ब्लेयर में उन्हें काफी खर्चा करना पड़ा था।
पोर्ट ब्लेयर में डूबी पैसों की लुटिया
भारती सिहं और हर्ष लिंबाचिया से उनके पॉडकास्ट में बात करते हुए रणदीप ने बताया कि काला पानी का शूट उन्होंने पोर्ट ब्लेयर में जाकर किया था। हालांकि, वहां उन्हें बहुत खर्चा हो गया था। भारती ने रणदीप से पूछा कि क्या वो शूट के वक्त पोर्ट ब्लेयर गए थे। इसपर रणदीप ने कहा कि हां, वहीं, पर तो पैसों की लुटिया डूबी।
रणदीप ने बताया क्या हुआ था उस वक्त
रणदीप ने बताया कि जब वो फिल्म के शूट के लिए रेकी करने गए थे तो उस वक्त गो एयर एयरलाइन्स बंद हो गई थी। उन्होंने कहा कि उस वजह से पोर्ट ब्लेयर की एक तरफ के फ्लाइट का किराया 45000 से 50000 रुपये हो गया था और वो अपने साथ 150 से 200 लोगों को लेकर गए थे। रणदीप ने बताया कि फ्लाइट्स केवल हफ्ते के तीन दिन ही ऑपरेट कर रही थीं। जो पोर्ट ब्लेयर आ रहा था वो तीन दिन तो रुक ही रहे थे। ऐसे में सबके रहने, खाने-पीने का खर्चा भी बहुत हो गया था।
फिल्म में अंकिता लोखंडे ने भी निभाई थी अहम भूमिका
बता दें, वीर सावरकर फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को रणदीप हुड्डा, आनंद पंडित और संदीप सिंह ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में रणदीप ने वीर सावरकर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अहम रोल निभाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।