Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor tells what happend when doctors told about his father rishi Kapoor last night he may die anytime

जब डॉक्टर्स ने बताया, आज ऋषि कपूर की आखिरी रात है, रणबीर कपूर बोले- मैं रोया नहीं बल्कि…

  • रणबीर कपूर ने बताया कि जब उनके पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ तो वह रोए नहीं थे। यह भी बताया कि जब डॉक्टर ने कहा कि यह उनकी आखिरी रात है तो उन्हें कैसा लगा था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 11:05 AM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर और उनके पिता ऋषि कपूर के बीच हमेशा दूरियां रहीं। इस बात का जिक्र वह कई इंटरव्यूज में कर चुके हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह अपने पिता को आंख उठाकर नहीं देख पाते थे। उनका जीवन एनिमल फिल्म जैसा नहीं था क्योंकि मूवी में रणबीर पिता के लिए पागल रहते हैं लेकिन असल जिंदगी में वह दूरी बनाते थे। रणबीर बोले कि ऋषि बाहर से सख्त लेकिन दिल के अच्छे थे। उन्होंने वह वक्त भी बताया जब डॉक्टर्स ने रणबीर से कहा कि उनके पिता नहीं बचेंगे।

रणबीर बोले- पिता थे गुस्सैल

रणबीर कपूर ने जिरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ दिल खोलकर बातचीत की। रणबीर ने बताया कि उन्हें पिता ऋषि कपूर से बहुत डर लगता था। वह गुस्सैल थे लेकिन अच्छे आदमी थे। उन्होंने अपनी मां नीतू सिंह और पिता ऋषि कपूर के बीच होने वाले झगड़ों का जिक्र भी किया। वो वक्त भी याद किया जब पिता कैंसर का इलाज कर रहे थे और उनकी मां निस्वार्थ भाव से उनकी सेवा कर रही थीं। रणबीर ने बताया कि उन्होंने पिता का बीमारी पर रोना काफी पहले बंद कर दिया था। उनके निधन पर भी वह नहीं रोए।

रोए नहीं थे रणबीर

रणबीर ने बताया कि पिता की आखिरी रात हॉस्पिटल में वही साथ थे। डॉक्टर्स ने उन्हें बता दिया था कि यह ऋषि कपूर की आखिरी रात है और वह किसी भी वक्त जा सकते हैं। रणबीर ने बताया कि वह रोए नहीं। वह एक कमरे में गए और उन्हें पैनिक अटैक आने लगा था क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि खुद को कैसे एक्सप्रेस करें क्योंकि यह बहुत कठिन था।

ऋषि को था ये पछतावा

रणबीर बोले, मुझे नहीं लगता है कि मैंने शोक मनाया, उस लॉस को समझा। रणबीर ने बताया कि पिता के इलाज के दौरान वह 45 दिन उनके साथ न्यूयॉर्क में रहे थे। इस दौरान एक बार उनके पिता रोने लगे थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें बहुत अपराधबोध होता है कि उन्होंने रणबीर के साथ दूरी रखी और उन्हें गले लगाकर प्यार नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें