Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor Ramayana Many Actors Refused To Play Laxman Role Mukesh Chhabra Reveals The Reason

रणबीर कपूर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने से कई एक्टर्स ने किया मना, मुकेश छाबड़ा ने बताया किसे मिला रोल

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने कई अपडेट दिए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म में लक्ष्मण का किरदार कौन निभाएगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

नितेश तिवारी की रामायण फिल्म आने वाली है, जिसमें एक्टर रणबीर कपूर भगवान राम का रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं और उनका कहना है कि रणबीर इस फिल्म के लिए बेस्ट च्वाइस हैं। इसी दौरान मुकेश ने यह भी बताया कि भगवान राम के भाई लक्ष्मण के रोल के लिए एक्टर को कास्ट करना काफी मुश्किल भरा था, क्योंकि कोई भी स्थापित एक्टर रणबीर कपूर के बाद दूसरे नंबर का रोल निभाने के इच्छुक नहीं था। आखिरकार इस रोल के लिए नए चेहरे को चुना गया।

'लक्ष्मण के किरदार के लिए नया चेहरा'

'रामायण' फिल्म में लक्ष्मण का रोल नए एक्टर को दिया गया है। इस पर बात करते हुए मुकेश छाबड़ा ने एक पॉडकास्ट में बताया कि हनुमान जी के लिए एक बड़ा नाम तय किया गया है, जबकि लक्ष्मण के रोल के लिए एक नए चेहरे को चुना है। उन्होंने कहा कि हमें लक्ष्मण के लिए एक प्यारा एक्टर मिला है। इस रोल के लिए कई लोगों ने ऑडिशन दिया था, लेकिन हम लोग जिस एक्टर को लेकर आए हैं, उससे काफी खुश हैं। बॉलीवुड में यह उसकी पहली फिल्म होने जा रही है।

मुकेश ने कहा कि लक्ष्मण फिल्म का अहम हिस्सा है जो अपने भाई से प्यार करता है और उनके खिलाफ नहीं जाता। ऐसा सिम्पल और स्ट्रेट फॉर्वर्ड किरदार काफी मुश्किल होता है। यह सबसे लास्ट रोल है जो हमने कास्ट किया। हमने एक यंग एक्टर को चुना है जो कई टीवी शोज में काम कर चुका है। मैं खुश हूं कि जिन लोगों से इस किरदार को लेकर बात हुई उन्होंने मना किया। 2-3 लोगों ने ना कहा इस किरदार के लिए क्योंकि उन्होंने लगता है कि राम और लक्ष्मण को हमेशा साथ रहना चाहिए।

'प्रमोशन से नफरत करते हैं रणबीर कपूर'

पॉडकास्ट में मुकेश ने आगे कहा कि रणबीर प्रमोशन से नफरत करते हैं। वह बस एक्टिंग करना ही चाहते हैं। मैंने उन्हें काफी करीब से ऑब्जर्व किया है। मैंने रॉकस्टार, तमाशा, संजू, बॉम्बे वैल्वेट जैसी फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस को देखा है। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह काफी सहज दिखते हैं। कई एक्टर्स हैं, जिनको देखकर लगता है कि वे वर्कशॉप्स के दौरान काफी एक्स्ट्रा एफर्ट डाल रहे हैं, लेकिन जब आप उन्हें स्क्रीन पर देखेंगे तो आप नहीं कह सकेंगे। रणबीर किसी को यह नहीं दिखाते कि वे अपनी परफॉर्मेंस में कितनी मेहनत कर रहे हैं।'

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें