Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor Learned To Be More Lenient With Fans After Observed Rishi Kapoor Rude Behaviour Towards His Fans

फैंस के प्रति मैं अपने पिता के बुरे बर्ताव को देखता था और..., ऋषि कपूर के गलत बिहेवियर से रणबीर कपूर को मिली बड़ी सीख

  • रणबीर का सरल और सॉफ्ट नेचर उन्हें बाकी स्टार्स से बेहद अलग बनाता है। वहीं, उनके पिता ऋषि कपूर का नेचर अपने बेटे से बिल्कुल अलग था। वो हमेशा ही अपने फैंस से बेहद ही गुस्से में बात करते थे। इस बात से रणबीर ने एक बड़ा सबक लिया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 09:30 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रणबीर भले ही एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से अपने लिए एक खास जगह बनाई। रणबीर का सरल और सॉफ्ट नेचर उन्हें बाकी स्टार्स से बेहद अलग बनाता है। वहीं, उनके पिता ऋषि कपूर का नेचर अपने बेटे से बिल्कुल अलग था। वो हमेशा ही अपने फैंस से बेहद ही गुस्से में बात करते थे। इस बात से रणबीर ने एक बड़ा सबक लिया और खुद को उनसे बिल्कुल विपरीत बनाया। अपने पिता के इस बिहेवियर को लेकर रणबीर ने अपने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।

पिता का फैंस के प्रति व्यवहार ने रणबीर पर डाला असर

रणबीर कपूर ने हाल ही में निखिल कामथ के इंटरव्यू में अपने पिता के पब्लिकली बिहेवियर पर बात की। उन्होंने कहा, 'मैंने कपूर परिवार के कई सदस्यों की असफलताओं का अध्ययन किया है। मेरे पिता ऋषि कपूर का उनके फैंस के प्रति असभ्य यानी रूड व्यवहार ने मुझे अपने फैंस के प्रति काफी और भी सरल और सॉफ्ट होने के लिए प्रेरित किया, इसी वजह से मुझे अपने फैंस से काफी प्यार और सराहना मिली।'

मैंने अपने घर में ही सीखी ये बातें

रणबीर ने आगे कहा, 'मैंने अपने रिश्तेदारों को सफलता और असफलता दोनों का अनुभव करते हुए देखा है। मुझे यह बहुत पहले ही समझ में आ गया था क्योंकि मैं एक फिल्मी परिवार में पला-बढ़ा हूं और मैंने बहुत से सफल लोगों को देखा है। लेकिन साथ ही, मैंने बहुत सी असफलताएं भी देखी हैं। मेरे परिवार में सफल एक्टर और असफल एक्टर्स की कई पीढ़ियां हैं। मुझे पता है कि वे क्यों असफल हुए। मैंने उनका अध्ययन किया। मैं बहुत छोटी उम्र से ही इसे देख रहा था।'

मेरे पिता को बहुत ही गलत तरीके से देखते थे फैंस

रामायण एक्टर ने बताया कि कैसे ऋषि कपूर उन प्रशंसकों के प्रति असभ्य (रूड) थे जो उनसे ऑटोग्राफ और तस्वीरें लेने के लिए उनके पास आते थे। इस पर उनके पिता करते थे, 'नहीं, मुझे ये सब करने में कोई दिलचस्पी नहीं है!' इस पर फैंस कैसे निराशहोते थे ये मुझे आज भी याद है। मैंने तभी फैसला किया था कि मैं कभी किसी को भी मना नहीं करूंगा। रणबीर ने आगे कहा, 'मैं प्रशंसकों के चेहरे को देखता था और उन्हें मेरे पिता की ओर बहुत तिरस्कार और निराशा से देखते हुए देखता था। अगर कोई मेरे साथ एक तस्वीर या ऑटोग्राफ चाहता है, तो मैं खुशी-खुशी ऐसा करने के लिए तैयार हूं।'

 

ये भी पढ़ें:आलिया से शादी के बाद रणबीर को करने पड़े समझौते, कहा- वो अपनी पर्सनैलिटी…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें