Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor Flaunts Daughter Raha Name Tattoo On His Neck In New Look Photos Goes Viral On Social

रणबीर कपूर के न्यू लुक की तस्वीर हुई वायरल, अचानक गर्दन पर दिखा इस खास के नाम का टैटू, सोशल मीडिया पर हुई चर्चा

  • रणबीर की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्टर का लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है, लेकिन तस्वीर में कुछ ऐसा नजर आया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 June 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on

Ranbir Kapoor New Tattoo: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर हमेशा ही किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। रणबीर इन दिनों कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। अपने काम के साथ रणबीर पर्सनल लाइफ को भी खबरों में छाए रहते हैं। वो अपने काम के साथ अपने परिवार को भी पूरा वक्त देते हैं। रणबीर अपनी बेटी राहा से बेहद प्यार करते हैं। इसी बीच रणबीर की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्टर का लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है, लेकिन तस्वीर में कुछ ऐसा नजर आया, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। रणबीर ने अपनी बेटी के नाम के टैटू को बहुत स्टाइलिश तरीके से बनवाया हो चर्चा में है।

रणबीर ने फ्लॉन्ट किया बेटी राहा के नाम का टैटू

रणबीर कपूर की एक लेटेस्ट तस्वीर को सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस तस्वीर में रणबीर ब्लैक रोब पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनका न्यू हेयर स्टाइल हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसके साथ ही एक्टर ब्लैक सनग्लासेस में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। लेकिन इन तस्वीरों में फैंस की नजर रणबीर के गर्दन पर जा टिकी, जहां पर उन्होंने अपनी बेटी राहा का नाम के नाम का टैटू बनवा रखा है। रणबीर ने स्मॉल लेटर में राहा के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया है।एक्टर की ये फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। बता दें कि ये टैटू रणबीर ने पिछले साल बनवाया था।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार 'एनिमल' में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं, अब वो इसके अगले पार्ट यानी 'एनिमल पार्क' में नजर आने वाले हैं। वहीं, इसके अलावा रणबीर डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर भगवान श्री राम की भूमिका में नजर आएंगे। यही नहीं रणबीर 'लव एंड वॉर' को लेकर भी खबरों में छाए हैं। इस फिल्म को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं।'लव एंड वॉर' की घोषणा इस साल जनवरी में हुई थी। यह मूवी अगले साल 2025 में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी अहम किरदारों में दिखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें