आलिया-रणबीर की शादी में क्यों परेशान हो गए थे पड़ोसी, सुरक्षा इंतजाम देखने वाले यूसफ ने बताया?
- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में सिक्योरिटी का जिम्मा यूसुफ इब्राहिम और उनकी टीम ने लिया था। अब यूसुफ ने बताया कि उनके लिए कपल की शादी मैनेज करना बहुत मुश्किल था। उन्होंने बताया कि उन्होंने कैसे इंतजाम किए थे।
बॉलीवुड सिलेब्स जब किसी इवेंट में जाते हैं तो उनके आसपास सिक्योरिटी रहती है। ज्यादातर सिलेब्स की सीक्यूरिटी का जिम्मा यूसुफ इब्राहिम के जिम्मे होता है। यूसुफ इब्राहिम आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार्स की सीक्यूरिटी उनके करियर के शुरू से ही देख रहे हैं। उन्होंने शाहरुख खान, रकुलप्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे एक्टर्स के लिए भी काम किया है। यूसुफ स्टार्स को पब्लिक प्लेस, इवेंट्स और अवार्ड शो में सिक्योरिटी देते हैं। उन्होंने कई स्टार्स की शादी में भी सिक्योरिटी का इंतजाम संभाला है। हाल ही में यूसुफ ने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में सिक्योरिटी के बारे में बात की। उन्होंने बताया कैसे कुछ मीडिया पर्सनल आलिया-रणबीर के प्राइवेट मूमेंट्स कैच करने के लिए दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।
आलिया-रणबीर की शादी में सिक्योरिटी मैनेज करना था मुश्किल
सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में यूसुफ ने बताया कि आलिया और रणबीर की शादी में सिक्योरिटी संभालना उनके लिए सबसे मुश्किल था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपनी शादी अपने घर पाली हिल्स में रखी थी। यूसुफ ने बताया कि उनकी शादी के दिन करीब 350 मीडिया पर्सनल शादी कवर करने पहुंचे थे।
मीडिया से मौजूद से करीब 350 लोग
यूसुफ ने बताया, “मीडिया हाउस से करीब 350 लोग थे। हर एक कंपनी से लगभग 10 मीडिया पर्सनल पहुंचे थे। उन कंपनी ने करीब चार लोग अपने रीजनल चैनल से भेजे थे। इसी के साथ उनके फैंस भारी संख्या में उनके घर के बाहर जमा हो गए थे। पूरे पाली हिल पर भीड़ थी। भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हमें सड़क के शुरुआत से ही मेहमानों की कार को अटेंड करना पड़ रहा था। इतनी ज्यादा हलचल थी कि ब्लिडिंग में रह रहे लोग भी परेशान होने लगे थे।"
इसी इंटरव्यू में यूसुफ ने उन अफवाहों का खंडन किया जहां दावा किया जा रहा था कि शादी के लिए करीब 200 बाउंसर मौजूद थे और आलिया और रणबीर ने नॉन स्मोकर गार्ड्स की मांग की थी। यूसुफ ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं था।
यूसुफ की टीम कर रही थी 8-8 घंटे की शिफ्ट
उन्होंने बताया कि हर शिफ्ट में हमारे 60 लोग थे और उनकी शिफ्ट 8 घंटों की थी। हमने दिन-रात काम किया। उन्होंने बताया कि ब्लिडिंग में केवल एक ही गेट था इस वजह से और परेशानी हो रही थी। सभी रिश्तेदारों और दोस्तों को भीड़भाड़ वाली सड़क से ही घर के अंदर भेजा जा रहा था। उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग पागल हो रहे थे।
यूसुफ और उनकी कोर टीम ने की थी 18 घंटों की शिफ्ट
इस बारे में और जानकारी देते हुए यूसुफ ने बताया कि सभी गार्ड्स अलग-अलग शिफ्ट में काम कर रहे थे। वहीं, यूसुफ और उनकी कोर टीम ने 6 दिनों तक लगभग 18 घंटे काम किया है। उन्होंने कहा कि आलिया या रणबीर की तरफ से कोई स्पेशल निर्देश नहीं दिए गए थे। उन्होंने बस अपनी शादी के इवेंट्स की जानकारी साझा किए थे। उन्हें मेरे काम पर भरोसा था।
दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे मीडियावाले
यूसुफ ने बताया कि मीडिया के कुछ लोग कपल के प्राइवेट इवेंट को कैप्चर करने के लिए बिल्डिंग की दीवार पर चढ़ने का सोच रहे थे, लेकिन उन लोगों को मैनेज करने के लिए यूसुफ ने अपनी टीम के कुछ लोगों को सिविल ड्रेस में खड़ा किया और कुछ लोगों को यूनिफॉर्म में। सिविल ड्रेस वाले गार्ड अंदर टीम को जानकारी देते थे कि मीडिया के लोग दीवार चढ़ने का प्लान कर रहे हैं। उस वक्य यूनिफॉर्म वाले गार्ड दीवार को कवर लेते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।