Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRamayana The Legend of Prince Rama Animation Film to Release in New Avatar

थिएटर्स में फिर रिलीज होगी एनिमेटेड रामायण फिल्म, हुए कई अहम बदलाव, जानिए कब आएगा ट्रेलर?

  • एनिमेशन फिल्म रामायण फिर एक बार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म में कुछ अहम बदलाव किए हैं और 10 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on

साल 1993 में रिलीज हुई जापानी-इंडियन एनिमेटेड फिल्म 'रामायण - द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' उस वक्त की सुपरहिट एंटरटेनर थी। रामायण की कहानी को कार्टून अवतार में देखना दर्शकों के लिए बहुत खुशी देने वाला अनुभव था। यह फिल्म जितनी बार टीवी चैनलों पर चलाई गई इसे तगड़ी टीआरपी मिली। अब यह फिल्म फिर एक बार सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म को मेकर्स 4K में सिनेमाघरों में रिलीज करने जा रहे हैं जिसकी ऑडियो और वीडियो क्वालिटी पहले से कहीं ज्यादा इंप्रोवाइज की जाएगी।

नए बदलावों के साथ कब होगी रिलीज?

मेकर्स इसे हिंदी के साथ-साथ तेलुगू, अंग्रेजी और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म थिएटर्स में 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और फरहा अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने संभाली है। दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता वी विजयेंद्र प्रसाद ने फिल्म का नया क्रिएटिव अडैप्शन देखा है। विजयेंद्र प्रसाद को बजरंगी भाईजान और बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्मों में गजब का कॉन्ट्रिब्यूशन देने के लिए जाना जाता है।

कब रिलीज होगा रामायण का नया ट्रेलर?

'रामायण - द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम' की थिएट्रिकल रिलीज पिछले साल 18 अक्तूबर को करने की प्लानिंग की गई थी लेकिन फिर गीक पिक्चर्स ने इसकी नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी। कंपनी ने बताया, "देशभर की जनता से मिले क्रेजी रिस्पॉन्स के बाद हमने इसकी रिलीज डेट को 18 अक्तूबर से रीशेड्यूल करके आगे एक नई तारीख रखने के बारे में सोचा है। यह फैसला हमारे कमिटमेंट और एक मास्टरपीस दर्शकों तक पहुंचाने के हमारी कोशिश को ध्यान में रखते हुए लिया है।" फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

अमरीश पुरी ने दी थी रावण की आवाज

फिल्म का निर्देशन यूगो साको, राम मोहन और कोइची सकाई ने किया है। पहले फिल्म के हिंदी वर्जन में राम की आवाज के लिए वॉयस ओवर अरुण गोविल ने दिया था। वहीं नम्रता सावने ने सीता की आवाज दी थी और अमरीश पुरी ने रावण की आवाज दी थी। फिल्म की कहानी का नरेशन शत्रुघ्न सिन्हा ने किया था। अब जब मेकर्स कुछ अहम बदलावों के साथ फिल्म को री-रिलीज करने जा रहे हैं तो ऐसे में देखना होगा कि दर्शकों को फिल्म में क्या नए बदलाव देखने को मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें