मैंने सलमान को पार्टी और ड्रिंक करते हुए देखा है, लेकिन जब… राम कपूर ने एक्टर को लेकर कही ये बात
- राम कपूर ने हाल में दिए अपने इंटरव्यू में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सलमान खान के बारे में बात की। एक्टर ने बताय कि कैसे अक्षय कुमार, आमिर और शाहरुख खान जैसे एक्टर इस मुकाम पर पहुंचने के बाद भी प्रोफेशनल हैं।
राम कपूर ने अपना 55 किलो वजन कम कर सभी को हैरान कर दिया। एक्टर लंबे समय से अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। अब उनका ये नया लुक खबरों में बना हुआ है। एक्टर ने अपने इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत की। राम ने अपने इस इंटरव्यू में अलिया भट्ट, वरुण धवन, अक्षय कुमार और सलमान खान की फिटनेस रुटीन और टाइम टेबल के बारे में बात की।
यूट्यूब चैनल लेट्स टॉक विद देवनाजी से बातचीत करते हुए राम ने कहा, ‘ वरुण धवन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन सभी बेहद प्रोफेशनल हो। ये सभी सेट पर टाइम प्अपर तैयार मिलते हैं। आप इनके प्रोफेशनलिज्म से हैरान हो जाएंगे।
आगे एक्टर ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा ‘राम ने आगे अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए उन्हें इंडस्ट्री का सबसे प्रोफेशनल एकत्र बताया। ये भी बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले ही एक्टर के साथ अपनी फिल्म खत्म की है। एक्टर ने आगे सलमान खान के बारे में कहा 'मैंने सलमान को पार्टी और ड्रिंक करते हुए देखा है। लेकिन जब वो किसी फिल्म के लिए तैयारी करता है तो 12 बजे शूटिंग करके 1 बजे तक घर आता है और 3 बजे तक वर्कआउट करते हैं।
बता दें, राम कपूर टीवी के कई पॉपुलर शोज़ में नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए हैं और अब अपने घटे हुए वजन के लिए खबरों में बने हुए हैं। एक्टर ने अपने इंटरव्यू में वजन कम करने की जर्नी में खास डाइट और अपने समर्पण की बात की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।