हॉलीवुड में ओपेनहाइमर बनती है और यहां ठग्स ऑफ हिंदोस्तान…, फिल्ममेकर्स पर भड़के राम गोपाल वर्मा
- Ram Gopal Varma: राम गोपाल वर्मा ने बताया कि बॉलीवुड कहां गलती कर रहा है। उन्होंने भारतीय फिल्ममेकर्स पर अपनी भड़ास निकाली।
राम गोपाल वर्मा ने हिंदी फिल्म निर्माताओं की आलोचना की है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि हिंदी फिल्म निर्माता अपने दर्शकों को बेवकूफ समझते हैं। तभी हॉलीवुड में ‘ओपेनहाइमर’ जैसी फिल्म बन रही है और हमारे निर्माता ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बना रहे हैं। इतना ही नहीं, राम गोपाल वर्मा ने ये भी बताया कि हॉलीवुड के फिल्म निर्माता 70-80 साल की उम्र में भी इतनी अच्छी फिल्में कैसे बना लेते हैं। पढ़िए।
क्या बोले राम गोपाल वर्मा?
राम गोपाल वर्मा से इंटरव्यू में पूछा गया, ‘हॉलीवुड फिल्म निर्माता 70-80 साल की उम्र में भी इतनी अच्छी-अच्छी फिल्में कैसे बना लेते हैं? ऑडियंस से बदलते टेस्ट के बावजूद उनकी फिल्में हिट कैसे हो जाती हैं?' राम गोपाल वर्मा ने गलाटा प्लस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'अगर आप स्कॉर्सेसी के बारे में बात करें या अगर आप क्लिंट ईस्टवुड के बारे में बात करें तो ये ऐसे फिल्म निर्माता हैं जो अपनी फिल्मों के लिए दिलचस्प टॉपिक्स चुनते हैं और उसको मजेदार तरीके से पेश करते हैं। उनकी फिल्मों में उनका खुदका नजरिया दिखता है।"
भारतीय फिल्म निर्माताओं पर कसा तंज
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, "हम उनकी जैसी फिल्में बनाते ही नहीं हैं। हम दर्शकों को बेवकूफ समझते हैं। अब जिस तरीके का सिनेमा बन रहा है उससे तो यही लग रहा है। हॉलीवुड में ऐसा नहीं होता। वे अपने दर्शकों को समझते हैं और अपना बेंचमार्क बहुत हाई रखते हैं। हॉलीवुड में जब बड़े-बड़े सितारे मिलते हैं तो ओपेनहाइमर जैसी फिल्में बनाती हैं। यहां जब बड़े-बड़े सितारे मिलते हैं तब ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बनाती है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।