Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRam Gopal Varma says No plans to work with Sridevi Daughter Janhvi Kapoor maa pasand thi beti nhi

जाह्नवी कपूर संग काम नहीं करना चाहते राम गोपाल, बोले- मां पसंद थीं, बेटी नहीं

  • डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने हाल में एक्ट्रेस श्रीदेवी और उनकी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनका जाह्नवी कपूर के साथ काम करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें जाह्नवी कपूर पसंद नहीं हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 07:45 AM
share Share
Follow Us on

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। राम गोपाल वर्मा को एक्ट्रेस श्रीदेवी कितनी पसंद थीं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। वो कई बार जाहिर कर चुके हैं कि श्रीदेवी उन्हें बहुत ज्यादा पसंद थीं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने श्रीदेवी के बारे में बात की। उन्होंने इसी के साथ श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में भी बात की। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि उन्हें मां (श्रीदेवी) बहुत पसंद थीं, लेकिन बेटी नहीं।

श्रीदेवी से जाह्नवी की तुलना पर क्या बोले राम गोपाल वर्मा?

राम गोपाल वर्मा ने कहा कि वो अभी तक जाह्नवी में श्रीदेवी को नहीं देख पाए हैं। जाह्नवी कपूर हाल ही में साउथ की फिल्म देवरा में नजर आईं थीं। उनके को-स्टार जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फोटोशूट के दौरान एक पल था जहां जाह्नवी बिल्कुल श्रीदेवी जैसी दिख रही थीं। राम गोपाल वर्मा ने जूनियर एनटीआर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "उन्हें श्रीदेवी हैंगओवर होगा, इसलिए ये कह दिया होगा।"

श्रीदेवी के बारे में क्या बोले राम गोपाल वर्मा?

राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी की तारीफ करते हुए कहा, “उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में काफी रेंज दिखाई। जब मैं उन्हें एक्टिंग करते देखता था, तो मैं भूल जाता था कि मैं एक डायरेक्टर हो। मैं उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था। वो उनकी रेंज है।"

जाह्नवी कपूर संग काम करने पर क्या बोले डायरेक्टर?

राम गोपाल से जब पूछा गया कि क्या वो जाह्नवी कपूर के साथ काम करेंगे? राम गोपाल ने साफ कर दिया कि उनका जाह्नवी कपूर संग काम करने का कोई प्लान नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं पसंद है। ये बात मैं निगेटिव तरीके में नहीं कह रहा हूं। सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे एक्टर्स और बड़े सितारे रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास जुड़ाव नहीं बन पाया। तो हां, जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें