जब काले हिरण की हत्या हुई थी तब 5 साल का बच्चा था लॉरेंस बिश्नोई, बोले राम गोपाल वर्मा
- राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए दो ट्वीट किए है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि जब काले हिरण की हत्या हुई थी तब लॉरेंस बिश्नोई छोटे-से बच्चे थे।
राम गोपाल वर्मा से ये कहानी पच नहीं रही है कि लॉरेंस बिश्नोई काले हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए सलमान खान को अपना निशाना बना रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर कोई बॉलीवुड का लेखक ऐसी कहानी लिखता तो लोग उसे पीटने लगते। इतना ही नहीं, राम गोपाल वर्मा ने इस बात का भी दावा किया है कि जब काले हिरण की हत्या हुई थी तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का था।
पढ़िए राम गोपाल वर्मा ने क्या लिखा है?
राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “एक वकील जो गैंगस्टर बन गया है, एक सुपरस्टार को मारकर एक हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है और चेतावनी देने के लिए अपने 700 लोगों के गिरोह को, जिनसे उसने फेसबुक के जरिए संपर्क किया था, आदेश देता है कि पहले उस राजनेता की हत्या करो जो उस स्टार का करीबी दोस्त है। इतना ही नहीं, पुलिस इस गैंगस्टर को पकड़ भी नहीं पा रही है क्योंकि ये जेल में सरकार के संरक्षण में है। अगर कोई हिंदी फिल्मों का लेखक ऐसी कहानी लेकर आता है तो लोग उसे ऐसी कहानी लिखने के लिए पीटते।”
जब हिरण मारा गया था तब 5 साल का था लॉरेंस बिश्नोई
राम गोपाल वर्मा आगे लिखते हैं, “1998 में जब हिरण मारा गया था, तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था। लॉरेंस बिश्नोई ने 25 साल तक अपने अंदर बदले की आग जलाए रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान को मारना है ताकि वह उससे हिरण की मौत का बदला ले सके... क्या यह एनिमल लव का पीक है या भगवान हमारे साथ कोई मजाक कर रहे हैं?”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।