Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRam Gopal Varma notes LAWRENCE BISHNOI was just a 5 YEAR OLD KID when Salman Khan blackbuck incident happened

जब काले हिरण की हत्या हुई थी तब 5 साल का बच्चा था लॉरेंस बिश्नोई, बोले राम गोपाल वर्मा

  • राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र करते हुए दो ट्वीट किए है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि जब काले हिरण की हत्या हुई थी तब लॉरेंस बिश्नोई छोटे-से बच्चे थे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 11:01 AM
share Share

राम गोपाल वर्मा से ये कहानी पच नहीं रही है कि लॉरेंस बिश्नोई काले हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए सलमान खान को अपना निशाना बना रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि अगर कोई बॉलीवुड का लेखक ऐसी कहानी लिखता तो लोग उसे पीटने लगते। इतना ही नहीं, राम गोपाल वर्मा ने इस बात का भी दावा किया है कि जब काले हिरण की हत्या हुई थी तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का था।

पढ़िए राम गोपाल वर्मा ने क्या लिखा है?

राम गोपाल वर्मा ने लिखा, “एक वकील जो गैंगस्टर बन गया है, एक सुपरस्टार को मारकर एक हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है और चेतावनी देने के लिए अपने 700 लोगों के गिरोह को, जिनसे उसने फेसबुक के जरिए संपर्क किया था, आदेश देता है कि पहले उस राजनेता की हत्या करो जो उस स्टार का करीबी दोस्त है। इतना ही नहीं, पुलिस इस गैंगस्टर को पकड़ भी नहीं पा रही है क्योंकि ये जेल में सरकार के संरक्षण में है। अगर कोई हिंदी फिल्मों का लेखक ऐसी कहानी लेकर आता है तो लोग उसे ऐसी कहानी लिखने के लिए पीटते।”

जब हिरण मारा गया था तब 5 साल का था लॉरेंस बिश्नोई

राम गोपाल वर्मा आगे लिखते हैं, “1998 में जब हिरण मारा गया था, तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था। लॉरेंस बिश्नोई ने 25 साल तक अपने अंदर बदले की आग जलाए रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का एकमात्र लक्ष्य सलमान को मारना है ताकि वह उससे हिरण की मौत का बदला ले सके... क्या यह एनिमल लव का पीक है या भगवान हमारे साथ कोई मजाक कर रहे हैं?”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें