उपासना के पोस्टपार्टम डिप्रेशन के दौरान पत्नी के मायके रहने लगे थे राम चरण, बोलीं- पति ही मेरे थेरेपिस्ट हैं
उपासना ने हाल ही में अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन को लेकर बात की और बताया कि कैसे उस दौरान पति राम चरण ने उनकी मदद की थी।
राम चरण की पत्नी उपासना ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है चाहे पर्सनली या फिर प्रोफेशनली। वहीं राम ने भी उपासना का हमेशा ख्याल रखा है। अब उपासना ने बताया कि कैसे डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में राम ने उनकी मदद की। वह अपनी पत्नी के थेरेपिस्ट बन गए थे। इतना ही नहीं उपासना को सपोर्ट करने के लिए वह उनके मायके यानी कि अपने ससुराल में शिफ्ट हो गए थे कुछ दिनों के लिए।
ससुराल शिफ्ट हो गए थे राम
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उपासना ने कहा, 'मेरे पति मेरे थेरेपिस्ट हैं और मेरे साथ मेरे पैरेंट्स के घर रहने लगे थे जब बेबी हो गई थी उसके बाद। मैं समझती हूं कि सारी मां एक-जैसी नहीं होती हैं तो जब जरूरत पड़े आपको मदद मांग लेनी चाहिए।'
उपासना ने आगे बताया कि बेटी की खाने वाली आदतें बिल्कुल राम की तरह हैं। उन्होंने कहा कि वह सच्ची कोनिडेला हैं। मदरहुड को लेकर उपासना ने कहा कि यह काफी अच्छी जर्नी होती है, लेकिन इसमें बहुत चैलेंज भी होते हैं।
काम के लिए बच्ची को छोड़ने का दर्द
उपासना ने इस दौरान यह भी शेयर किया कि कैसे कई बार काम पर जाने के लिए जब वह बेटी को छोड़ती हैं तो उन्हें कितना बुरा लगता है। वह और राम कई बार रो चुके हैं। हालांकि इस दौरान उनका स्टाफ और परिवार वाले उनकी पूरी मदद करते हैं ताकि काम और परिवार में बैलेंस हो सके।
बता दें कि उपासना और राम ने साल 2012 में शादी की थी। कुछ दिनों पहले एक-दूसरे के साथ बॉन्ड को लेकर उपासना ने कहा था कि लोग कहते हैं कि हर सक्सेफुल मर्द के पीछे औरत का आत होता है। जब वह शाइन करते हैं तो उनकी परछाई बनना अच्छा लगता है। वहीं जब मैं शाइन करती हूं तो राम मेरी परछाई बनकर सिक्योर रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।