रकुल प्रीत सिंह पर भारी पड़ी जिम में की गई ये गलती, बेड रेस्ट पर हैं एक्ट्रेस
- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बेड रेस्ट पर हैं। दरअसल, जिम करते वक्त उनकी नस खिंचा गई थी, लेकिन वह आराम करने की बजाए काम करने लगीं। ऐसे में उनकी हालत और खराब हो गई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बेड रेस्ट पर हैं। दरअसल, 5 अक्टूबर के दिन वह अपने जिम में एक्सरसाइज कर रही थीं। एक्सरसाइज करते वक्त उनसे एक छोटी-सी गलती हो गई जिसकी वजह से उनकी कमर में दर्द शुरू हो गया। ऐसे में डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी, लेकिन वर्क कमिटमेंट की वजह से वह आराम करने की बजाए काम करने लगीं जिसकी वजह से उनका दर्द और बढ़ गया।
एक्सरसाइज करते वक्त की ये गलती
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्कआउट सेशन के दौरान रकुल कमर पर बेल्ट लगाए बिना 80 किलो का वजन उठा रही थीं। ऐसे में डेडलिफ्ट करते वक्त उनकी पीठ की नस खिंचा गई और उनकी हालत खराब हो गई। डॉक्टर ने उन्हें एक हफ्ते तक बेड रेस्ट करने की सलाह दी। किंतु रकुल को अजय देवगन के साथ 'दे दे प्यार दे 2' की शूटिंग पूरी करनी थी। ऐसे में वह पेनकिलर खाकर शूटिंग करने लगीं।
बर्थडे पार्टी से एक घंटे पहले खराब हुई हालत
लगातार शूटिंग करने की वजह से हर तीन-चार घंटे में उनकी कमर का दर्द उठने लगा। रकुल ने इस दर्द को नजरअंदाज किया। ऐसे में उनकी बर्थडे पार्टी से एक घंटे पहले उनकी हालत खराब हो गई। डॉक्टर्स ने बताया कि चोट लगने की वजह से रकुल की L4, L5 और S1 नसें जाम हो गई हैं। इसके बाद, डॉक्टर्स ने उन्हें दवा के साथ-साथ इंजेक्शन भी दिए। बताया जा रहा है कि अब रकुल की हालत पहले से बेहतर है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।