Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRakul Preet Singh revealed her father reaction when Jackky Bhagnani meets for the first time

रकुल प्रीत सिंह के पिता ने पहली मुलाकात में जैकी भगनानी से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर एक्ट्रेस के गले में फंस गया था खाना

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगवानी ने बीते महीने शादी की। एक्ट्रेस ने बताया कि जब पहली बार उन्होंने अपने पिता से जैकी को मिलवाया तो वह उनसे सवाल-जवाब करने लगे।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 03:32 PM
share Share
Follow Us on
रकुल प्रीत सिंह के पिता ने पहली मुलाकात में जैकी भगनानी से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर एक्ट्रेस के गले में फंस गया था खाना

रकुल प्रीत सिंह हाल ही में जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। दोनों ने गोवा में समंदर किनारे सात फेरों की रस्में निभाईं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें कई दिनों तक छाई रहीं। उन्होंने साल 2021 में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था। रकुल ने बताया कि जब उन्होंने जैकी को अपने पैरेंट्स से मिलवाया तो उनके पिता ने कई सवाल-जवाब किए। उनके सवाल सुनकर एक्ट्रेस के गले में खाना फंस गया था।

जैकी की कौन सी बात पसंद और नापसंद?

रकुल डीएनए वुमेन अचीवर्स अवार्ड फंक्शन में पुहंची थीं। जैकी के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा, 'उसके बारे में जो बात सबसे अच्छी है ये कि वह बहुत जेंटल पर्सन है। चाहे कैसी भी स्थिति हो उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है जो कि बहुत अच्छी क्वालिटी है।' आगे रकुल ने माना कि जैकी की एक आदत है जिससे वह परेशान हैं लेकिन अब उनमें सुधार आ रहा है। वह कहती हैं, 'मैं समय की बहुत पाबंद हूं। यह आदत मुझे मेरे डैड से आई है। शुरुआत में वह 5 मिनट कहता था और उस 5 मिनट का 1 घंटा लगाता था। मैंने उससे कहा वह एक घंटा कहे। मेरे लिए यह बहुत जरूरी है। उसका 5 मिनट अब लगभग 20 मिनट के बराबर है।'

पैरेंट्स से जैकी की मुलाकात का किस्सा

रकुल आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं। उनके पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या जैकी उनके पिता से मिलने को लेकर घबराए हुए थे? रकुल ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि मैं सबसे ज्यादा परेशान थी। मैंने अपने डैड को बताया और उनसे कहा कि 'वह आपसे पहली बार मिलने के लिए आ रहा है। उसके लिए बहुत ऑकवर्ड मत बनाइए। वह आर्मी से नहीं है।' लेकिन डैड तो डैड होते हैं और सीधा सवाल पूछते हैं लेकिन जैकी तैयार था।"

पिता के सवाल पर जैकी का जवाब

2021 की घटना को याद करते हुए रकुल ने कहा, "वह मेरी मां के जन्मदिन के लिए दिल्ली आया था। मैंने अपने डैड को यह कहकर तैयार कर लिया था कि इसे अजीब मत बनाइए क्योंकि हमने अभी-अभी डेटिंग शुरू की है। मैंने उनसे कहा, 'आप बस लड़के को देख लीजिए।' मैंने जैकी से कहा कि चिंता मत करो क्योंकि वह कुछ नहीं पूछेंगे।' तब हम लंच कर रहे थे और मेरे डैड ने उससे पूछा कि उसका क्या प्लान है। वह अपनी अगली रिलीज 'मिशन रानीगंज' के प्लान को लेकर बात करने लगा। मेरे डैड ने कहा, 'काम तो सब ठीक है लेकिन मेरी बेटी के साथ तुम्हारा क्या प्लान है।' मेरा खाना मेरे गले में फंस गया था।'

एक्ट्रेस ने आगे बताया, "सबसे मजेदार बात यह थी कि उसने इसे बहुत अच्छे तरीके से लिया और कहा, 'जब भी वह तैयार होगी, मैं तैयार हूं।' और बस फिर क्या था, मेरे डैड उसके फैन बन गए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें