Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrakhi sawant requested pm modi from dubaito help her granting bail says I wat to return my country police will arrest me

राखी सावंत ने दुबई से रो-रोकर पीएम मोदी से लगाई गुहार, बोलीं- मैं अपने देश वापस आना चाहती हूं, मेरी मां की हड्डियां…

  • राखी सावंत ने एक वीडियो के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें बेल दिलवा दी जाए। वह अपने देश वापस आना चाहती हैं और पुलिस उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दे रही है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 09:27 AM
share Share
Follow Us on

राखी सावंत काफी वक्त से भारत से बाहर हैं। रीसेंटली फराह खान के ब्लॉग में उन्होंने बताया था कि दुबई में प्रॉपर्टी ली है और वहीं रहने लगी हैं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक गुहार लगाती दिख रही हैं। राखी बोल रही हैं कि वह चाहती हैं कि बेल हो जाए। वह बेकसूर हैं, अपने देश वापस आना चाहती हैं। राखी ने यह भी कहा कि श्मशान घाट वाले से मां की हड्डियां लेने जाना है।

राखी बोलीं, मुझे फंसाया जा रहा है

राखी और उनके एक्स हसबैंड आदिल के बीच कानूनी लड़ाई चल रही है। राखी के खिलाफ केस दर्ज है और वह जेल जाने से बचने के लिए इंडिया से बाहर हैं। वह दुबई में रह रही हैं। अब उन्होंने एक वीडियो बनाकर कहा, मैं मोदीजी से, भाजपा सरकार से, मुंबई पुलिस से, जितने भी लॉ हैं, इन सबसे गुहार लगाना चाहती हूं कि मेरी बेल हो जाए, चार्जशीट बन जाए। मैं बेकसूर हूं। मुझे जानबूझकर फंसाया जा रहा है। मेरे साथ अन्याय हो रहा है। मुझे मेरी कंट्री आना है। मैं दूसरे देश में दो साल से रुकी हूं।

बोलीं श्मशान वाला फोन कर रहा है

राखी बोलीं, मेरी मां मर गई है। मुझे श्मशान घाट जाना है। मां को मिलना है। मेरी मां की हड्डियां। मुझे रोज श्मशान वाला फोन कर रहा है कि 2 साल होने आए हैं, अपनी मां की हड्डियां ले जाओ। मुझे मेरी कंट्री आना है। ये लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि अरेस्ट कर लेंगे। मुजे बेल नहीं दे रहे हैं। कह रहे हैं अरेस्ट कर लेंगे, किस चीज के लिए पता नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें