Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRakhi Sawant Opens up Uterus Removal Sad She Can Not Become Mother Reveals Salman Khan Paid Hospital Bill

कभी मां ना बन पाने पर छलका राखी सावंत का दर्द, बोलीं- वारिस तो…

Rakhi Sawant on Uterus Removal: राखी सावंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी सर्जरी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उनके शरीर में 10 सेमी का ट्यूमर था।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

फिल्म इंडस्ट्री में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और एक्शन की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। हालांकि, इन दिनों राखी सावंत मुंबई में नहीं हैं, वो अपनी सर्जरी के बाद दुबई में रेस्टिंग मोड पर हैं। हालांकि, दुबई में होने के बावजूद भी राखी सावंत लगातार खबरों में हैं। राखी सावंत ने पिछले कुछ दिनों में अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों को लेकर बहुत से बयान दिए हैं। इन्हीं को लेकर राखी चर्चा में हैं। अब राखी सावंत ने एक इंटरव्यू में अपनी सर्जरी से जुड़ी बातचीत की है। 

राखी के पेट में था 10 सेमी का ट्यूमर

टेली टॉक इंडिया से खास बातचीत में राखी सावंत ने अपने ट्यूमर के बारे में बात करते हुए कहा, "डॉक्टर्स को लगा था कि वो हार्ट अटैक है, लेकिन बाद में उन्हें मेरे पेट में 10 सेमी का ट्यूमर मिला था। मैं हमेशा सोचती थी कि मुझे इतनी ब्लोटिंग क्यों हो रही है। इसके बाद, उन्होंने मेरा यूटर्स और ट्यूमर निकाला।"  राखी सावंत ने कहा कि सर्जरी के बाद मैं कोमा में और आईसीयू में थीं। 

मां नहीं बन सकतीं राखी सावंत

इस इंटरव्यू के दौरान, राखी सावंत ने ये भी बताया कि वो अब कभी मां नहीं बन सकतीं। इस बारे में बात करते हुए राखी ने कहा, "दर्द बहुत हैं अंदर लेकिन जिंदगी का सामना करना ही पड़ेगा। अब मैं सरोगेसी के बारे में सोचूंगी। मैं बच्चा अडॉपट भी नहीं कर सकती हूं। मैं विकी डोनर जैसा कुछ करूंगी। कोई वारिस तो चाहिए न।"

सलमान खान ने भरे राखी सावंत के हॉस्पिटल बिल

राखी सावंत ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि सर्जरी के दौरान उनके हॉस्पिटल के बिल बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान ने भरे हैं। राखी सावंत ने कहा, "वो कभी भी अपने लोगों को नहीं भूलते, वो बिना किसी को बताए मदद करते हैं। उन्होंने मेरे मेडिकल खर्चों में मेरी मदद करी।"

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें