Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrakhi sawant lashes out kim and khloe kardashians khloe Kardashian for calling manish Malhotra local criticizes ambanis

राखी सावंत ने कर्डैशियन सिस्टर्स को बताया नकलची बोलीं- दोनों बहनें इंडिया आकर मनीष मल्होत्रा को…

  • राखी सावंत अंबानी वेडिंग में ना बुलाए जाने पर नाराज हैं। अब उन्होंने अंबानी परिवार से लेकर उनके मेहमानों तक सब पर गुस्सा निकाला है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की वेडिंग सेरिमनीज के वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस बीच राखी सावंत ने अपने चिरपरिचित अंदाज में इस शादी पर अपनी राय और शिकायतें लोगों के सामने रखी हैं। राखी ने न बुलाए जाने पर अंबानी फैमिली पर गुस्सा निकाला। बोलीं कि वे लोग किम कर्डैशियन को अफोर्ड कर सकते हैं लेकिन राखी को नहीं। इतना ही नहीं उन्होंने कर्डैशियन सिस्टर्स पर इस बात पर भी गुस्सा निकाला कि उन्होंने मनीष मल्होत्रा को लोकल डिजाइनर कहा।

खुद को बताया लेजंडरी

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी में बॉलीवुड के कई सिलेब्स शामिल हुए। हालांकि राखी सावंत नजर नहीं आईं। अब राखी ने इस शादी पर कई वीडियोज पोस्ट किए हैं। एक क्लिप में वह अंबानी परिवार का मजाक उड़ाती दिख रही हैं। वह बोलती हैं, अंबानी किम को अफोर्ड कर सकते हैं लेकिन लेजंडरी राखी सावंत को नहीं।

मनीष मल्होत्रा के सपोर्ट में बोलीं राखी

राखी ने एक वीडियो में कर्डैशियन सिस्टर्स पर भी नाराजगी जताई। बोलीं, मुझे समझ नहीं आता तुम लोग मुझे कॉपी क्यों कर रहे हो। तुम लोग मेरे इंडिया में आके राखी सावंत की कॉपी करते हो। शरम आनी चाहिए। उन्होंने किम को आड़े हाथों लिया क्योंकि उन्होंने मनीष मल्होत्रा को लोकल डिजाइनर कहा था। राखी बोलीं, भारत के नंबर 1 डिजाइनर को तुम लोग लोकल डिजाइनर कहते हो। इंडिया में लोग मनीष मल्होत्रा के कपड़े पहनने के लिए तरसते हैं, मरते हैं और ये दोनों बहनें आकर उनकी बेइज्जती करते हैं, उनके ही कपड़े-जूलरी पहनकर। राखी ने क्लोई कर्डैशियन को अपना क्लोन बताया और बोलीं, शरम नहीं आती मुझे कॉपी करते हुए। बता दें कि क्लोई के लुक को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग लिख रहे थे कि वह राखी की जीरॉक्स लग रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें