Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRakhi Sawant Is Getting Death Threat Her Lawyer Confirm Says When She Will Discharge Than File Compalint

ट्यूमर से पीड़ित राखी सावंत को मिल रही जान से मारने की धमकी, वकील ने बताया क्यों नहीं दर्ज की शिकायत

राखी सावंत का हाल ही में ट्यूमर का बड़ा ऑप्रेशन हुआ है। हालांकि इस बीच राखी को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 May 2024 07:22 AM
share Share
Follow Us on

राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में हैं जहां उनका ट्यूमर का इलाज चल रहा है। इस दौरान राखी के साथ उनके एक्स पति रितेश सिंह हैं जिन्होंने हाल ही में बताया कि राखी की सर्जरी सक्सेसफुल रही है। वहीं खबर आ रही है कि राखी को इस बीच जान से मारने की धमकी मिल रही है। राखी के एक्स पति रितेश ने इस बारे में बताया था, लेकिन अब राखी की वकील ने भी इसे कन्फर्म किया है कि हां उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।

डिस्चार्ज होकर करेंगी शिकायत दर्ज

ई टाइम्स से बात करते हुए राखी की वकील फालगुनी ने कहा, 'मुझे पता चला है कि मेरी क्लाइंट राखी सावंत को कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। हमने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करने को कहा है, लेकिन अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है तो वह फिलहाल कुछ नहीं कर पाएंगी। हालांकि उनके डिस्चार्ज होते ही सबसे पहले वह शिकायत दर्ज करेंगी।'

राखी की हालत नाजुक

इससे पहले रितेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'राखी का ऑप्रेशन सक्सेसफुल रहा, लेकिन उनकी हालत थोड़ी नाजुक है। उनका डायबिटीज और बीपी कम ज्यादा हो रहा है। वह काफी स्ट्रेस में थीं। उन्हें कुछ महीनों के लिए बेड रेस्ट के लिए बोला गया है। अभी उन्हें 15 दिन ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।'

धमकी देने वालों को रितेश का मैसेज

रितेश ने फिर बताया था कि राखी को धमकी मिल रही है। उन्होंने कहा था कि मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि राखी को धमकियां मिल रही हैं। कोई हमें मारना चाहता है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है और हम जल्द सारी डिटेल्स देंगे। जो हमें धमकी दे रहे हैं वो हमसे दूर रहें। अगर मुझे या राखी को कुछ भी हुआ तो देखो मैं क्या करता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें