Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrakesh roshan talks about karan arjun salman khan shahrukh khan read

राकेश रोशन ने करण-अर्जुन सलमान और शाहरुख को फिल्म में साथ लाने की कही बात, कहा- अगर मेरे पास…

  • राकेश रोशन ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी फिल्म करण-अर्जुन के स्टार एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान को वापस फिल्म में ला सकते हैं। डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स में सलमान के नहीं होने पर की बात।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
राकेश रोशन ने करण-अर्जुन सलमान और शाहरुख को फिल्म में साथ लाने की कही बात, कहा- अगर मेरे पास…

सलमान खान और शाहरुख खान को फिल्म करण-अर्जुन में साथ लाने वाले राकेश रोशन थे। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। साथ ही एक्टर्स को इस फिल्म के बाद इंडस्ट्री में नई पहचान मिली। अब फिल्म के करीब 30 साल बाद राकेश रोशन ने अपने एक इंटरव्यू में करण-अर्जुन को साथ लाने की बात कही। साथ ही ये भी बताया कि उनके नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स’ में सलमान खान भी नजर आने वाले थे।

राकेश रोशन ने न्यूज18 के Showsha सेगमेंट से हुई बातचीत में सलमान खान और शाहरुख खान को साथ लाने की बात कही। उन्होंने कहा, "अगर मेरे पास ‘करण-अर्जुन’ जैसी कोई कहानी होगी, जहां दोनों के किरदार समानांतर चलें, तो मैं निश्चित रूप से उन्हें फिर से साथ ला सकता हूं।"

राकेश रोशन ने अपनी डॉक्यूमेंट्री द रोशन्स में सलमान खान के नहीं होने पर सफाई दी। राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने सलमान को फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बुलाया था, लेकिन वह अपनी निजी समस्याओं में उलझे हुए थे, जिस कारण वह शामिल नहीं हो सके। उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें फोन किया था, लेकिन वह अपनी परेशानियों में फंसे हुए थे, इसलिए वह नहीं आ सके।" आगे कहा, "सलमान इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी डेट्स कैंसिल हो गईं थीं। वह इन दिनों जिन चीजों से गुजर रहे हैं, वह हम सबने देखी हैं।"

बता दें, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के बाद टाइट सिक्यूरिटी में रहते हैं। यही वजह रही थी कि एक्टर राकेश रोशन की डॉक्यूमेंट्री का हिस्सा नहीं बन पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें